{"_id":"68ad7bed00e7e1b76806c4f4","slug":"two-bike-borne-youths-killed-in-bhumka-valley-accident-unknown-vehicle-hits-and-flees-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3329034-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भूमका घाटी में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत, टक्कर मारकर फरार हुआ अज्ञात वाहन चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भूमका घाटी में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत, टक्कर मारकर फरार हुआ अज्ञात वाहन चालक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Tue, 26 Aug 2025 05:29 PM IST
सार
छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
छिंदवाड़ा में सड़क हादसा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा तहसील की भूमका घाटी में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक (एमपी 28 एम 3041) पर सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Trending Videos
जानकारी मिलते ही अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हम शांतिवादी नहीं, तीनों सेना प्रमुख ने बताई भविष्य की तैयारियां
बता दें कि भूमका घाटी में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। गहरी घाटी और खतरनाक मोड़ों के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में छिंदवाड़ा सांसद ने भी भूमका घाटी को ब्लैक स्पॉट घोषित करते हुए यहां पुख्ता सुरक्षा इंतजाम की ज़रूरत बताई थी। इसके बाद भी यहां हालात जस के तस बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: किसान ने पीएम-सीएम को लौटाई फसल बीमा क्लेम की राशि, कहा- यह तो किसानों की बेज्जती

कमेंट
कमेंट X