{"_id":"6595264d1e1aa8a4ff048689","slug":"buses-will-not-operate-in-damoh-today-2024-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh: आज नहीं होगा यात्री बसों का संचालन, चालक व परिचालक का निर्णय, अब कल से चलाएंगे बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh: आज नहीं होगा यात्री बसों का संचालन, चालक व परिचालक का निर्णय, अब कल से चलाएंगे बसें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 03 Jan 2024 02:48 PM IST
सार
Damoh: हिट एंड रन कानून के विरोध में चालक, परिचालकों के द्वारा 1 जनवरी से वाहनों का संचालन बंद कर दिया था। जिससे यात्री बसें भी बस स्टैंड पर खड़ी हो गई थी। मंगलवार की रात सरकार से बातचीत के दौरान हड़ताल समाप्त हो गई और बसों और ट्रकों का संचालन एक बार पुन: शुरू हो गया, लेकिन दमोह में आज भी यात्री बसें पूर्ण रूप से बंद है और बस स्टैंड पर ही खड़ी हुई है।
विज्ञापन
आज नहीं होगा यात्री बसों का संचालन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बस यूनियन के सचिव शमीम कुरैशी ने बताया कि ऐसा पता चला है कि सरकार से बातचीत के दौरान यह हड़ताल रात में समाप्त हो गई है, लेकिन यह हड़ताल 3 जनवरी तक थी। इसलिए दमोह में सभी चालक परिचालक द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आज भी यात्री बसों का संचालन नहीं होगा। कल से समय अनुसार सभी बसे अपने-अपने गंतव्य की रवाना होगी।
Trending Videos
यात्री बसें नहीं चल रही
उन्होंने आम जन मानस से भी आग्रह किया है कि आज कहीं भी बसों से सफर करने के लिए घर से ना निकले अन्यथा परेशानी होगी। क्योंकि जिले में कहीं भी यात्री बसें नहीं चल रही है, कुछ स्थानों से एक दो बस स्टैंड पर पहुंची थी, लेकिन उनके चालक, परिचालक ने भी इस निर्णय को माना और वह बस से आगे रवाना नहीं हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हड़ताल समाप्त होने के बाद परिवहन शुरू
बता दे कि हिट एंड रन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन 1 जनवरी से शुरू हुआ था। दमोह में भी चालक, परिचालक संघ के द्वारा अपने वाहनों का संचालन बंद कर दिया और सड़क पर उतरकर इस कानून का विरोध किया गया। स्थिति यह रही कि शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर डीजल, पेट्रोल खत्म हो गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही गैस सिलेंडर और सब्जियां भी दमोह में नहीं आ सकी, लेकिन मंगलवार की रात हड़ताल समाप्त होने के बाद परिवहन शुरू हो गया है इसलिए धीरे-धीरे परिस्थितियों सामान्य हो जाएगी।