{"_id":"68072fa401e5cc429b0d7161","slug":"masum-se-dushakrm-ka-aropi-girftar-katni-news-c-1-1-noi1360-2861057-2025-04-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Katni News: नानी के साथ खेत गई आठ वर्षीय मासूम से युवक ने की दरिंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Katni News: नानी के साथ खेत गई आठ वर्षीय मासूम से युवक ने की दरिंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी
Published by: कटनी ब्यूरो
Updated Tue, 22 Apr 2025 01:19 PM IST
सार
कटनी पुलिस ने आदिवासी नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय के समाने पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
मासूम से दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एमपी के कटनी में आदिवासी बच्ची से दरिंदगी का शर्मनाक मामला सामने आया है। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने आठ वर्षीय मासूम को अकेले पाकर दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत पर कटनी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक सिलौड़ी चौकी अंतर्गत एक ग्राम में अपनी नानी के साथ रह रही आठ वर्षीय मासूम बच्ची फसल की तकवारी के लिए खेत गई हुई थी। प्यास लगने पर उसकी नानी पानी लेने खेत से दूर गई। तभी मौका पाकर 22 वर्षीय युवक खेत में घुस आया और मासूम बच्ची से दरिंदगी की। इसी बीच नानी को वापस खेत आता देख वो तुरंत भाग खड़ा हुआ। बच्ची की तबीयत बिगड़ी तो नानी तत्काल उसे इलाज के लिए ढीमरखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले गई। बच्ची की स्थिति देख डॉक्टर ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना देते हुए मासूम का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- वाहन और विकलांग भत्ते के आदेश जारी करना भूला वित्त विभाग, मई से वंचित हो सकते हैं प्रदेश के कर्मचारी
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि ढीमरखेड़ा पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक पर दुष्कर्म, पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए तलाश शुरू करवाई। इसी दौरान आरोपी युवक बेड़ी कोल को गांव के पास से 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।