{"_id":"6847da08c8f13f0cc5075b6a","slug":"a-bus-carrying-a-wedding-procession-collides-with-a-tractor-mandla-news-c-1-1-noi1225-3044027-2025-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: बारातियों से भरी बस ट्रैक्टर से टकराकर पलटी, एक किशोर की मौत, 12 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: बारातियों से भरी बस ट्रैक्टर से टकराकर पलटी, एक किशोर की मौत, 12 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Tue, 10 Jun 2025 09:51 PM IST
सार
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में एक किशारे की मौत हो गई। सात गंभीर घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जिले के मंडला-जबलपुर मार्ग पर ग्राम ग्वारा के पास मंगलवार को बारातियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराकर खेत में पलट गई। हादसे में एक 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, डिंडोरी जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत बिछिया गांव से बैगा समाज के लगभग 40 लोग एक बस में सवार होकर मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखंड स्थित उदयपुर गांव में चौथ की बारात लेकर जा रहे थे। जैसे ही बस निवास थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वारा के पास पहुंची, वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क से करीब 100 मीटर दूर खेत में जा पलटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: कभी लेटती तो कभी बैठकर रोती, नींद ली, चाय-बिस्किट भी खाए; वन स्टाप सेंटर में सोनम के 14 घंटे
हादसे में ट्रैक्टर से ईंटें उतार रहा 16 वर्षीय किशोर दिनेश वरकड़े (निवासी ग्वारा) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में सात की हालत गंभीर है, जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें हिमांशु मरावी, चंदन धुर्वे, रामचरण सहित अन्य चार लोग शामिल हैं। अन्य घायलों का इलाज निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जिनमें गीता धुर्वे, अंजलि सिंह, स्वरूपी बाई, संदीप कुमार मार्को और नंदनी बाई शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का, आरोपियों ने बताई हत्या के पहले की खौफनाक सच्चाई
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आ गया। निवास नायब तहसीलदार आलोक सोनी, थाना प्रभारी वर्षा पटेल और भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश पांडे ने निवास सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते ट्रैक्टर को नहीं देखा, जिसके कारण हादसा हो गया।

कमेंट
कमेंट X