{"_id":"6845639986099aa5a703b7e8","slug":"a-young-man-who-went-to-take-bath-drowned-sdrf-took-out-the-body-mandla-news-c-1-1-noi1225-3037633-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: नर्मदा में नहाने गया युवक डूबा, साथियों की कोशिश भी काम न आई; SDRF ने निकाला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: नर्मदा में नहाने गया युवक डूबा, साथियों की कोशिश भी काम न आई; SDRF ने निकाला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jun 2025 07:08 PM IST
सार
मंडला की सहस्त्रधारा में नहाते समय कटरा निवासी 30 वर्षीय द्वारका रघुवंशी की डूबने से मौत हो गई। तेज बहाव में वह ओझल हो गया। कई घंटों की खोज के बाद शव बरामद हुआ। पुलिस जांच जारी है।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद लोग
विज्ञापन
विस्तार
नर्मदा की सहस्त्रधारा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कटरा गांव के रघुवंशी मोहल्ला निवासी द्वारका रघुवंशी (30 वर्ष) पुत्र हीरा लाल रघुवंशी के रूप में की गई है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटरा गांव से पांच युवकों का एक समूह सहस्त्रधारा घूमने और नहाने के लिए पहुंचा था। नहाते समय द्वारका अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ मौजूद युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तेज बहाव में ओझल हो गया। घटना के बाद युवकों ने तत्काल पुलिस और आपातकालीन सेवा को सूचना दी। कंट्रोल रूम से मिले संदेश के बाद राज्य आपदा आपूर्ति राहत बल (एसडीईआरएफ) की टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना हुई। खोजबीन के दौरान कई घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मेघालय में लापरवाह जांच से नाराज रघुवंशी समाज, सीबीआई जांच को लेकर दिया ज्ञापन
कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शव को जिला अस्पताल मंडला भिजवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने मृतक के साथ आए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया कि युवक तैराकी में माहिर नहीं था और नहाते समय अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। हालांकि, पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है कि यह महज एक हादसा था या किसी लापरवाही का नतीजा।
ये भी पढ़ें- शिलांग में सोनम की खोज जारी, नहीं मिला अभी तक कोई सुराग
सहस्त्रधारा जैसे पर्यटन स्थलों पर इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। न कोई चेतावनी बोर्ड लगे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा तैनात कोई बचाव दल। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने प्रशासन से मांग की है कि सहस्त्रधारा और अन्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल मंडला कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमेंट
कमेंट X