{"_id":"684171fa7ab546d1670541a4","slug":"cow-slaughter-incident-surfaced-again-in-mandla-villagers-angry-mandla-news-c-1-1-noi1225-3026736-2025-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: मंडला में भड़का जनाक्रोश, खेत में मिले गोवंश के अवशेष, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: मंडला में भड़का जनाक्रोश, खेत में मिले गोवंश के अवशेष, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Thu, 05 Jun 2025 05:42 PM IST
सार
गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते दोषियों को कड़ी सजा दी जाती और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाती, तो इस तरह की घटनाएं रुक सकती थीं। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
घटनास्थल पर एकत्रित ग्रामीण।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत पिंडरई चौकी के इमली टोला गांव में एक बार फिर गौकशी का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के एक खेत से गोवंश के अवशेष बरामद किए हैं। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से बरामद अवशेषों को परीक्षण के लिए भेजा गया है और आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें- यात्रियों की वापसी बनी खतरा! इंदौर में एक दिन में मिले 7 नए कोरोना मरीज
यह पहली बार नहीं है जब पिंडरई चौकी क्षेत्र में इस प्रकार की आपराधिक घटना सामने आई है। इस क्षेत्र के भैंसवाही गांव और उसके आसपास पहले भी गौ-तस्करी और गौकशी से जुड़ी कई घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि जून 2024 में भैंसवाही गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 11 घरों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 150 से अधिक जीवित गोवंश, बड़ी मात्रा में गोमांस, हड्डी, चर्बी और अन्य मांसाहारी अवशेष बरामद किए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी और प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए उन सभी आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चला कर निर्माण को ध्वस्त कर दिया था।
ये भी पढ़ें- पीथमपुर में यूका का कचरा जलाने से रोकने की मांग सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई, कहा- विशेषज्ञों की निगरानी में जल रहा
हालिया घटनाओं ने फिर खड़ा किया सवाल
गत माह ही भैंसवाही गांव के समीप चार गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में फिर तनाव का माहौल बन गया था। अब इमली टोला गांव में सामने आई नई घटना ने ग्रामीणों की चिंता और आक्रोश को और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा। उनका आरोप है कि पुलिस की सतर्कता और गश्त में कमी की वजह से असामाजिक तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग: दोषियों को मिले कड़ी सजा
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यदि समय रहते दोषियों को कड़ी सजा दी जाती और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाती, तो इस तरह की घटनाएं रुक सकती थीं।
दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा
पिंडरई चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के गांवों में भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- यात्रियों की वापसी बनी खतरा! इंदौर में एक दिन में मिले 7 नए कोरोना मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पहली बार नहीं है जब पिंडरई चौकी क्षेत्र में इस प्रकार की आपराधिक घटना सामने आई है। इस क्षेत्र के भैंसवाही गांव और उसके आसपास पहले भी गौ-तस्करी और गौकशी से जुड़ी कई घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि जून 2024 में भैंसवाही गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 11 घरों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 150 से अधिक जीवित गोवंश, बड़ी मात्रा में गोमांस, हड्डी, चर्बी और अन्य मांसाहारी अवशेष बरामद किए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी और प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए उन सभी आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चला कर निर्माण को ध्वस्त कर दिया था।
ये भी पढ़ें- पीथमपुर में यूका का कचरा जलाने से रोकने की मांग सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई, कहा- विशेषज्ञों की निगरानी में जल रहा
हालिया घटनाओं ने फिर खड़ा किया सवाल
गत माह ही भैंसवाही गांव के समीप चार गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में फिर तनाव का माहौल बन गया था। अब इमली टोला गांव में सामने आई नई घटना ने ग्रामीणों की चिंता और आक्रोश को और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा। उनका आरोप है कि पुलिस की सतर्कता और गश्त में कमी की वजह से असामाजिक तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग: दोषियों को मिले कड़ी सजा
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यदि समय रहते दोषियों को कड़ी सजा दी जाती और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाती, तो इस तरह की घटनाएं रुक सकती थीं।
दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा
पिंडरई चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के गांवों में भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट
कमेंट X