{"_id":"693247b8a595cbbcb509c46a","slug":"dense-fog-and-sharp-drop-in-temperature-grip-mandla-dindori-mandla-news-c-1-1-noi1225-3702464-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: मंडला-डिंडोरी में कोहरे की चादर, तेज ठंड ने बढ़ाई परेशानी, अभी और गिरेगा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: मंडला-डिंडोरी में कोहरे की चादर, तेज ठंड ने बढ़ाई परेशानी, अभी और गिरेगा तापमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 10:27 AM IST
सार
लगातार गिरते तापमान ने ठंड का असर तेज कर दिया है। कोहरे के कारण स्कूल बच्चों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि बाजारों में ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है।
विज्ञापन
सुबह-सुबह छाया रहा कोहरा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडला और डिंडोरी जिलों में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में हालात ऐसे थे कि कुछ मीटर दूर तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। बीते एक सप्ताह से लगातार गिर रहा तापमान अब लोगों को महसूस होने लगा है। रात और सुबह का पारा लगातार नीचे जा रहा है, जिससे दोनों जिलों में ठंड का असर और तेज हो गया है।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति कम होने और नमी अधिक रहने के कारण कोहरे की स्थिति बनी हुई है। मंडला शहर, नारायणगंज, मवई, घुघरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह छह से नौ बजे तक दृश्यता बेहद कम रही। डिंडोरी में बजाग, शाहपुर, गाड़ासरई और अमरपुर क्षेत्रों में भी यही हाल देखने मिला। कोहरे और ठंड की वजह से जनजीवन धीमा पड़ गया। स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई, क्योंकि सुबह के समय धुंध इतनी घनी थी कि सड़कें धुंधले पर्दे जैसी नजर आ रही थीं।
कड़ाके की ठंड की वजह से सुबह-सुबह चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। कई जगह पंचायतों ने सार्वजनिक स्थानों पर लकड़ी उपलब्ध कराई, ताकि लोग अलाव जलाकर ठंड से बच सकें। बाजारों में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है। पुराने बाजार से लेकर नए बस स्टैंड तक ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले तीन दिनों में बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में अति प्राचीन विष्णु मंदिर ध्वस्त, प्रतिमा को संग्रहालय में रखवाया
वाहन चालकों के लिए कोहरा खास परेशानी बन रहा है। कम दृश्यता के कारण कई जगहों पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। सड़क सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुबह के समय धीमी गति में चलें, वाहन की हेडलाइट और इंडिकेटर का उपयोग करें और ओवरटेक से बचें। अस्पतालों में सर्दी, खांसी और अस्थमा जैसी शिकायतों वाले मरीज बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है। अगर हवा की दिशा में बदलाव नहीं हुआ तो कोहरा भी इसी तरह बने रहने की संभावना है। फिलहाल मंडला और डिंडोरी दोनों ठंड और धुंध की दोहरी मार झेल रहे हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति कम होने और नमी अधिक रहने के कारण कोहरे की स्थिति बनी हुई है। मंडला शहर, नारायणगंज, मवई, घुघरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह छह से नौ बजे तक दृश्यता बेहद कम रही। डिंडोरी में बजाग, शाहपुर, गाड़ासरई और अमरपुर क्षेत्रों में भी यही हाल देखने मिला। कोहरे और ठंड की वजह से जनजीवन धीमा पड़ गया। स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई, क्योंकि सुबह के समय धुंध इतनी घनी थी कि सड़कें धुंधले पर्दे जैसी नजर आ रही थीं।
कड़ाके की ठंड की वजह से सुबह-सुबह चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। कई जगह पंचायतों ने सार्वजनिक स्थानों पर लकड़ी उपलब्ध कराई, ताकि लोग अलाव जलाकर ठंड से बच सकें। बाजारों में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है। पुराने बाजार से लेकर नए बस स्टैंड तक ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले तीन दिनों में बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में अति प्राचीन विष्णु मंदिर ध्वस्त, प्रतिमा को संग्रहालय में रखवाया
वाहन चालकों के लिए कोहरा खास परेशानी बन रहा है। कम दृश्यता के कारण कई जगहों पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। सड़क सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुबह के समय धीमी गति में चलें, वाहन की हेडलाइट और इंडिकेटर का उपयोग करें और ओवरटेक से बचें। अस्पतालों में सर्दी, खांसी और अस्थमा जैसी शिकायतों वाले मरीज बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है। अगर हवा की दिशा में बदलाव नहीं हुआ तो कोहरा भी इसी तरह बने रहने की संभावना है। फिलहाल मंडला और डिंडोरी दोनों ठंड और धुंध की दोहरी मार झेल रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X