{"_id":"6819c5e2f0702516fe002b50","slug":"mp-board-result-2025-zeeshan-qureshi-got-third-position-in-the-state-in-commerce-group-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Board Result 2025: जीशान कुरैशी ने वाणिज्य समूह में प्रदेश में पाया तीसरा स्थान, UPSC की तैयारी का सपना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Board Result 2025: जीशान कुरैशी ने वाणिज्य समूह में प्रदेश में पाया तीसरा स्थान, UPSC की तैयारी का सपना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 06 May 2025 01:48 PM IST
सार
MP Board 12th Result 2025: आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद जीशान ने हार न मानते हुए लगन और मेहनत से पढ़ाई की। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय को देते हैं। उनका अगला लक्ष्य UPSC परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनना है।
विज्ञापन
12वीं का मेधावी छात्र जीशान कुरैशी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के नैनपुर स्थित ज्ञान ज्योति ई.एम. हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र मो. जीशान कुरैशी ने 12वीं वाणिज्य समूह में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने 500 में से 488 अंक अर्जित कर यह शानदार उपलब्धि हासिल की है।
Trending Videos
जीशान कुरैशी सामान्य परिवार से आते हैं। उनके पिता शफीक कुरैशी और माता राहत कुरैशी हैं। उनके पिता घर में ही एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद जीशान ने हार नहीं मानी और पूरी लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई की। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को देते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय की ओर से उन्हें समय-समय पर आर्थिक सहयोग भी प्राप्त होता रहा, जिससे उन्हें पढ़ाई जारी रखने में काफी मदद मिली। शिक्षकगणों का मार्गदर्शन और विद्यालय का सहयोग उनके लिए प्रेरणास्त्रोत रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP Baord Result 2025: नरसिंहपुर ने मारी बाजी, मंडला का भी रहा अच्छा प्रदर्शन; यहां देखें दसवीं के दस धुरंधर
जीशान शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। कठिन परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। जीशान का अगला लक्ष्य संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होना है। वे देश की सेवा करना चाहते हैं और समाज में बदलाव लाने की इच्छा रखते हैं।
ये भी पढ़ें- MP Board Result 2025: 10वीं-12वीं में बेटियों का दबदबा, जानें असफल छात्रों के लिए सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
नैनपुर क्षेत्र में हर्ष का माहौल
उनकी इस सफलता से विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, अभिभावक और पूरे नैनपुर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ज्ञान ज्योति स्कूल के प्राचार्य ने जीशान को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका यह प्रदर्शन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। जीशान की कहानी उन तमाम छात्रों के लिए एक मिसाल है, जो साधन सीमित होने के बावजूद सपने बड़े देखते हैं और उन्हें पाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करते हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम, सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करना न सिर्फ जीशान के लिए, बल्कि मंडला जिले और उनके विद्यालय के लिए भी गर्व की बात है। यह सफलता समाज को यह संदेश देती है कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जो किसी भी परिस्थिति को मात दे सकता है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X