सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Painful death of female tiger in Kanha Tiger Reserve, sixth case this year

Mandla News: कान्हा टाइगर रिजर्व में मादा बाघ की दर्दनाक मौत, इस साल छठा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: मंडला ब्यूरो Updated Wed, 28 May 2025 04:18 PM IST
सार

कान्हा टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ की भूस्खलन से मौत हुई, जो इस साल क्षेत्र में छठी बाघ की मौत है। प्रारंभिक जांच में शिकार की आशंका नकार दी गई है। लगातार हो रही मौतों से वन विभाग चिंतित है और जांच व संरक्षण के प्रयास जारी हैं। 

विज्ञापन
Painful death of female tiger in Kanha Tiger Reserve, sixth case this year
कान्हा टाइगर रिजर्व फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य के प्रमुख वन्यजीव अभयारण्यों में शामिल कान्हा टाइगर रिजर्व से एक और दुखद समाचार सामने आया है। मंगलवार को रिजर्व के मुण्डीदादर वन परिक्षेत्र में स्थित सुलकुम नदी के पास 8 से 10 वर्ष की मादा बाघ का शव बरामद किया गया। यह इस साल रिजर्व और इसके आसपास के क्षेत्र में बाघ की छठी मौत है।

Trending Videos


वन विभाग के अनुसार, मादा बाघ दो बड़े पत्थरों के बीच फंसी हुई पाई गई, जिससे उसके भूस्खलन में फंसकर मरने की आशंका जताई जा रही है। हाल ही में क्षेत्र में तेज बारिश हुई थी, जिससे वहां भूस्खलन की स्थिति बनी थी। बाघ की मौत की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और मुख्य वन्यजीव संरक्षक के दिशा-निर्देशों के अनुसार तत्काल कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नियमों की उड़ी धज्जियां, जिप्सी ने बदले रूट, पर्यटकों को उतारा जंगल में

डॉग स्क्वॉड की मदद से आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की गई, ताकि किसी तरह के शिकार या मानव हस्तक्षेप की संभावना से इनकार किया जा सके। मौके पर पहुंचे वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. संदीप अग्रवाल और डॉ. आशीष वैद्य की देखरेख में बाघ का पोस्टमार्टम किया गया। प्रारंभिक जांच में बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए, जिससे किसी प्रकार के अवैध शिकार की आशंका को नकारा गया है। हालांकि, फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं ताकि मौत के सटीक कारणों की पुष्टि की जा सके।

वन विभाग, तहसीलदार, स्थानीय सरपंच और NTCA के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बाघ का दाह संस्कार विधिवत रूप से किया गया। साथ ही, वन अपराध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भालू की संदिग्ध मौत, जांच में जुटा प्रशासन, लगभग तीन दिन पुराना शव

गौरतलब है कि 2025 की शुरुआत से अब तक कान्हा और उसके आसपास के क्षेत्रों में छह बाघों की मौत हो चुकी है। इनमें जनवरी में दो वर्षीय मादा बाघ, फरवरी में 13 वर्षीय बाघिन, मार्च में 5 वर्षीय नर बाघ, अप्रैल में 15 माह की मादा बाघ और 6 माह के बाघ शावक की मौत शामिल हैं। इन छह में से पांच मौतें रिजर्व क्षेत्र के भीतर और एक बाहर पार्क के समीप हुई है।

लगातार हो रही बाघों की मौतों ने वन विभाग और संरक्षण संस्थाओं की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते पर्यावरणीय हालात, मानवीय हस्तक्षेप और प्राकृतिक आपदाएं अब बाघों के अस्तित्व पर खतरा बनती जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि वन विभाग इन मौतों को रोकने के लिए कौन से ठोस कदम उठाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed