{"_id":"6699fce7e176adcaab0e67ae","slug":"laborers-daughter-openly-beaten-with-sticks-by-youths-police-administration-accused-of-not-taking-strict-action-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-1906446-2024-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ में दबंगों ने पेड़ काटने के विवाद पर युवतियों को पीटा, पुलिस पर अनदेखी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ में दबंगों ने पेड़ काटने के विवाद पर युवतियों को पीटा, पुलिस पर अनदेखी का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: राजगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 19 Jul 2024 03:36 PM IST
सार
राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में बालोड़ी गांव में दबंगों ने कथित तौर पर दो बहनों के साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक बहन के सिर पर चोट लगी है और खून भी बहता दिखा है।
विज्ञापन
महिलाओं से मारपीट करते हुए वायरल वीडियो
विज्ञापन
विस्तार
राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालोडी में दबंगों ने गांव में ही रहने वाले मजदूर परिवार की दो बेटियों के साथ मारपीट की है। दोनों लड़कियों की गलती इतनी थी कि वह सरकारी जमीन पर लगे पेड़-पौधे काट रही थी। राजपूत समाज के युवकों ने इस मुद्दे पर उन्हें इतना पीटा कि सिर से खून आने लगा। बीच-बचाव करने आई लड़कियों की मां पर भी हमला हुआ है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
Trending Videos
मामले में दोनों बहनों के साथ ही उनकी मां भी घायल हुई है। सारंगपुर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने सारंगपुर पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। महिला और उसकी लड़की को सिर में चोट आई है। पीड़ित परिवार ने राजगढ़ सांसद रोड़मल नागर को भी इस घटना की जानकारी दी है। सारंगपुर थाना प्रभारी बघेल ने कहा कि कचरा फेंकने की बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने प्रकरण दर्ज किया है। अब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है और आरोप लगा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है मामला
पीड़ित परिवार का कहना है कि राजगढ़ जिले के ग्राम बालोड़ी में 15 जुलाई को भगवान सिंह प्रजापति के घर के सामने सरकारी जमीन पर लगे पेड़ों को राजपूत समाज के लोग काट रहे थे। निशा प्रजापति और मनीषा प्रजापति ने उन्हें पेड़ काटने से रोकने की कोशिश की तो नेपाल सिंह राजपूत, वीरेंद्र राजपूत ने गाली-गलौज की और घर में घुसकर मनीषा, निशा और उनकी माता गायत्री बाई प्रजापति पर डंडे से हमला कर दिया। पीटते हुए उन्हें घर से बाहर लाए और रास्ते में भी उनके साथ झूमाझटकी की गई। निशा, मनीषा और गायत्री बाई प्रजापति के सिर में चोटें आई है। आरोपियों ने पीड़िता को धमकी भी दी है कि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि घटना वाले दिन ही कानूनन कार्यवाही की गई थी। पीड़िता को थाने बुलाकर घटना की पूछताछ की गई है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।