{"_id":"6942c94004940843ca0f23f5","slug":"innocent-girl-abducted-from-a-gram-field-hanumana-police-arrest-accused-in-minor-abduction-case-rewa-news-c-1-1-noi1337-3745710-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: चने के खेत से उठा ली गई मासूम, हनुमना पुलिस ने नाबालिग अपहरण कांड में आरोपी को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: चने के खेत से उठा ली गई मासूम, हनुमना पुलिस ने नाबालिग अपहरण कांड में आरोपी को दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:40 PM IST
सार
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में चने के खेत से बहला-फुसलाकर अपहृत की गई 12 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी चंदन सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
मामला हनुमना थाना क्षेत्र का है।
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में चने के खेत को निशाना बनाकर किए गए नाबालिग किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खेत में मजदूरी के बहाने घर से निकली 12 वर्षीय किशोरी को आरोपी ने चने के खेत से ही बहला-फुसलाकर भगा लिया। हालांकि हनुमना पुलिस की सतर्कता और लगातार दबिश के चलते किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Videos
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम सफलता हासिल की है। पीड़िता की मां ने हनुमना थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चने के खेत में कटाई का काम करने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के खेतों, गांव और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग से तंग बेटी ने की थी आत्महत्या, एक माह से न्याय के लिए भटक रहे मां-पिता
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय मुखबिरों और साइबर सेल की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने अपहृता किशोरी को बरामद कर लिया।
महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में और बाद में न्यायालय में दर्ज कराए गए बयान में किशोरी ने बताया कि वह चंदन सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह के चने के खेत में काम करने गई थी, जहां आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया। किशोरी के कथनों के आधार पर पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 87 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(v) भी जोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की और मंगलवार को चंदन सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह गहरवार (27 वर्ष), निवासी वारीदेई, थाना हनुमना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X