{"_id":"68dcc920a109174f2a0d41c6","slug":"sehore-news-clash-in-education-dept-beo-accuses-teacher-of-drunken-misconduct-salary-dispute-escalates-sehore-news-c-1-1-noi1381-3468732-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore news: शिक्षा विभाग में बवाल, बीईओ और शिक्षक आमने-सामने, शराब पीकर अभद्र व्यवहार का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore news: शिक्षा विभाग में बवाल, बीईओ और शिक्षक आमने-सामने, शराब पीकर अभद्र व्यवहार का आरोप
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Wed, 01 Oct 2025 01:09 PM IST
सार
जिला शिक्षा विभाग में बीईओ और शिक्षक के बीच हुई कहासुनी का मामला अब प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है और जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
विज्ञापन
बीईओ कार्यालय
विज्ञापन
विस्तार
जिला शिक्षा विभाग का माहौल उस समय गरमा गया, जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुश्री दीपा कीर और प्राथमिक शिक्षक शिवनारायण विश्वकर्मा आमने-सामने भिड़ गए। यह घटना 25 सितंबर को बीईओ कार्यालय में घटी, जिसने पूरे शिक्षा महकमे को हिलाकर रख दिया है।
Trending Videos
बीईओ सुश्री दीपा कीर का आरोप है कि शिक्षक शिवनारायण विश्वकर्मा शाला संचालन समय में स्कूल बंद करके उनके कार्यालय पहुंचे और शराब के नशे में अशोभनीय व्यवहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार वेतन संबंधी जानकारी के लिए कार्यालय आने वाले विश्वकर्मा ने बातचीत के दौरान अनुचित आचरण किया और कहा कि मैं भूतपूर्व सैनिक हूं, आप मेरा क्या कर लोगी। इसके संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर और पुलिस से भी शिकायत की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं शिक्षक शिवनारायण विश्वकर्मा ने जनसुनवाई में कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि अगस्त माह का उनका वेतन अब तक जारी नहीं किया गया, जबकि उन्होंने चिकित्सीय अवकाश की विधिवत रिपोर्ट जमा की थी। विश्वकर्मा का आरोप है कि बीईओ ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि अभी तुम्हारा वेतन नहीं मिलेगा, तुम्हारी पेंशन भी रुकवा दूंगी। साथ ही उनका मोबाइल छीनकर टेबल पर पटक दिया, जिससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ें: Shahdol News: दोस्त को बचाने गए युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत, दूसरे ने भी रास्ते में दम तोड़ा
घटना के दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने भी शिक्षक और बीईओ के बीच विवाद को देखा। शिक्षक का कहना है कि उनके पास टूटा हुआ मोबाइल और कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज इस घटना के साक्ष्य हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है, जिसे देखकर सच्चाई स्पष्ट हो सकती है।
इस पूरे विवाद ने शिक्षा विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर अधिकारी का दावा है कि शिक्षक ने नशे की हालत में अभद्रता की, वहीं दूसरी ओर शिक्षक का कहना है कि अधिकारी ने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी। यह टकराव न केवल विभागीय अनुशासन को धूमिल करता है, बल्कि शिक्षकीय पद की गरिमा पर भी चोट करता है।
घटना की सूचना कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और थाना कोतवाली सीहोर को भी भेजी गई है। अब मामला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है। शिक्षक ने 25 हजार रुपये के क्षतिग्रस्त मोबाइल का हर्जाना और न्याय की मांग की है। दूसरी ओर बीईओ ने शिक्षक पर अनुशासनहीनता और शराब सेवन के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन की जांच रिपोर्ट ही तय करेगी कि सच कौन बोल रहा है लेकिन फिलहाल यह मामला शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एसएस तोमर का कहना है कि इस संबंध में शिक्षक शिवनारायण विश्वकर्मा और बीईओ दीपा कीर के शिकायती आवेदन उनके पास प्राप्त हुए हैं। मामले में जांच कराई जा रही है।

कमेंट
कमेंट X