{"_id":"6804c54e3f1b1eb77203b367","slug":"bjp-leaders-shameful-act-created-a-ruckus-even-a-female-worker-said-now-i-am-afraid-to-go-to-the-bjp-office-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2854341-2025-04-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: भाजपा नेता ने युवती से की छेड़छाड़, महिला कार्यकर्ता बोली-अब कार्यालय जाने में डर लगता है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: भाजपा नेता ने युवती से की छेड़छाड़, महिला कार्यकर्ता बोली-अब कार्यालय जाने में डर लगता है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Sun, 20 Apr 2025 10:39 PM IST
सार
भाजपा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह ने कहा कि अगर, मामला सही पाया तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पार्टी की विचारधारा स्पष्ट है- गलत करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होती है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले में भाजपा नेता ने युवती के साथ अश्लील हरकत कर दी। आरोप है कि भाजपा कार्यालय के पास स्थित एक प्रेस में भाजपा के एक नेता पानी पीने के बहाने पहुंचे, जहां पानी देने आई युवती का हाथ पकड़कर उन्होंने आपत्तिजनक हरकत की। यह पूरी घटना प्रेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह कर जिसे पढ़ाया क्या वो पत्नी जज के साथ रह रही? महिला और युवक के जज पर गंभीर आरोप; जानें मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, इस घटना से सहमी युवती ने तुरंत कंप्यूटर कक्ष में जाकर खुद को बंद कर लिया और बाद में रोते हुए सीधी की सांसद रीती पाठक से मुलाकात की। रीती पाठक ने युवती को आश्वासन दिया कि वह शिकायत दर्ज करवाएं, पार्टी उनके साथ है। उन्होंने पीड़िता को भाजपा जिलाध्यक्ष के पास भी भेजा है। हालांकि, युवती ने अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की है।
ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में दोहरा हत्याकांड, मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, एक शव घर में, दूसरा गली में मिला; जानें मामला
इस मामले को लेकर भाजपा की नेत्री नीलम पांडे ने सोशल मीडिया पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने लिखा- अब भाजपा कार्यालय में जाने में डर लगता है। उनका यह बयान विपक्ष के लिए मुद्दा बन गया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब महिला नेत्रियां ही पार्टी में सुरक्षित नहीं हैं तो भाजपा महिलाओं के उत्थान की बात कैसे कर सकती है। वहीं, पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा, अब प्रेस में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं हैं। गांधारी द्वारा धृतराष्ट्र को दी गई शिकायत की तरह यह मामला भी सामने आ गया है।
ये भी पढ़ें: कूनो के प्रभास-पावक को मिला नया ठिकाना, CM यादव ने अभ्यारण्य में छोड़ा; ऐसा देश में पहली बार
भाजपा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह ने कहा कि अगर, मामला सही पाया तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पार्टी की विचारधारा स्पष्ट है- गलत करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होती है। हालांकि, देखना यह होगा कि पीड़िता शिकायत दर्ज कराती है या नहीं। लेकिन, इस शर्मनाक घटना ने पार्टी की छवि पर धब्बा लगाया है।

कमेंट
कमेंट X