Sidhi News: शहर में 24 तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, 150 कर्मचारियों की टीम करेगी फीडर लाइनों की मरम्मत
सीधी उपसंभाग क्षेत्र में 20 से 24 अप्रैल तक बिजली आपूर्ति बाधिक रहेगी। मेंटेनेंस कार्य प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा, इस दौरान तय स्थानों में लाइट नहीं आएगी।
विस्तार
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा प्री-मानसून तैयारियों के तहत बड़े स्तर पर मेंटेनेंस कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीधी (शहर) उपसंभाग क्षेत्र में 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) ने बताया कि पावर हाउस स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र, लाइनों और वितरण ट्रांसफॉर्मर (DTR) की मरम्मत के लिए 150 लोगों की टीम लगाई जा रही है। यह कार्य प्री-मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए।
ये भी पढ़ें: बाबा साहेब की प्रतिमा विवाद, जेल में डालने की धमकी देती रही पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया अनावरण
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 11 केवी सिटी 2 फीडर से जुड़े हास्पिटल चौक, सम्राट चौक, नूतन कॉलोनी, पुलिस लाइन, पड़ैनिया, बटौली और हिनौता क्षेत्रों में 20 अप्रैल को बिजली गुल रहेगी। 11 केवी गोपालदास फीडर में 20 एवं 21 अप्रैल को गोपालदास मंदिर, नया बस स्टैंड और मुठिगमा प्रभावित रहेंगे। 22 अप्रैल को 11 केवी सिटी 01 फीडर से जुड़े अमहा, इन्द्रनगर और थनहवा टोल, 23 अप्रैल को हाउसिंग बोर्ड फीडर के अंतर्गत प्रियदर्शनी नगर कॉलोनी और 24 अप्रैल को कॉलेज फीडर के अंतर्गत करौदिया उत्तर, अर्जुन नगर, मधुरी, जिला पंचायत और वर्मा कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप का पुतला नदी में बहाया, पुलिस में शिकायत दर्ज, फिल्म रोकने की मांग
मेंटेनेंस कार्य प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। हालांकि, कार्य की प्रगति के अनुसार इस समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है। विद्युत विभाग ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है और जरूरी कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं पहले से करने का सुझाव भी दिया है।

ये वीडियो भी देखें...

कमेंट
कमेंट X