सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   A herd of elephants arrived in Bijaura, creating panic among villagers, forest department alert

Umaria News: बिजौरा में हाथियों का झुंड पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग सतर्क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Thu, 09 Oct 2025 07:22 PM IST
सार

उमरिया जिले के बिजौरा गांव में 12-13 हाथियों का झुंड, जिसमें एक नवजात भी शामिल है, पहुंचने से हड़कंप मच गया। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। रेडियो कॉलर से निगरानी जारी है। ग्रामीणों में डर व्याप्त है, विभाग ने सतर्क रहने की अपील की है। 

विज्ञापन
A herd of elephants arrived in Bijaura, creating panic among villagers, forest department alert
बिजौरा में हाथियों का झुंड पहुंचा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भौतरा बीट के बिजौरा गांव में गुरुवार सुबह हाथियों का एक बड़ा झुंड पहुंच गया। अचानक खेतों के किनारे और नालों के पास इन विशालकाय जानवरों को घूमते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार झुंड में 12 से 13 हाथी शामिल हैं, जिनमें एक लगभग 10 से 15 दिन का नवजात शावक भी है।

Trending Videos


जैसे ही ग्रामीणों ने झुंड को खेतों की ओर बढ़ते देखा, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही उपवन मंडल अधिकारी के नेतृत्व में पाली और घुनघुटी रेंज का संयुक्त स्टाफ मौके पर पहुंचा। वन अमले ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया और हाथियों को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ दिया। वन अधिकारियों ने बताया कि झुंड में शामिल एक नर हाथी के गले में रेडियो कॉलर लगा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) की मॉनिटरिंग टीम लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही है। इससे झुंड की गतिविधियों पर रियल-टाइम नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे या नुकसान से पहले ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-किसान ने की आत्महत्या, किसान संगठन बोले- कर्ज के चलते की, प्रशासन ने कहा झूठी है रिपोर्ट

वन विभाग अलर्ट मोड पर
हाथियों की बढ़ती गतिविधि को देखते हुए वन विभाग ने बिजौरा, भौतरा, लमकना और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे हाथियों के करीब न जाएं, भीड़ न लगाएं और फोटो या वीडियो बनाने से बचें। विभाग ने कहा है कि हाथियों का झुंड इन दिनों जंगल से गांव की ओर बार-बार आ रहा है, इसलिए सभी ग्रामीण सतर्क रहें और किसी भी तरह की हलचल की सूचना तुरंत वन विभाग को दें। विभागीय टीम लगातार गश्त कर रही है और प्रभावित इलाकों में रात्रिकालीन निगरानी भी बढ़ाई गई है। बीटीआर और घुनघुटी रेंज के अधिकारी एक-दूसरे के संपर्क में हैं ताकि झुंड की दिशा और गतिविधियों की सटीक जानकारी मिलती रहे।

ये भी पढ़ें-कोलार में मिले मानव अंग महिला के होने की आशंका, सिर और धड़ की तलाश में जुटी पुलिस

ग्रामीणों में दहशत और चिंता
गांव में हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में डर का माहौल है। खेतों में खड़ी फसलों को लेकर किसानों में खासा तनाव है। कई किसानों ने बताया कि अगर झुंड खेतों तक पहुंच गया तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। महिलाएं और बच्चे शाम ढलते ही घरों में बंद हो जाते हैं, जबकि पुरुष समूह बनाकर गांव की चौकसी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से हाथियों की गतिविधि बढ़ी है और वे बार-बार मानव बस्तियों की ओर आ रहे हैं। इससे गांव वालों की नींद उड़ी हुई है।

विभाग की अपील
वन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में हाथियों के पास न जाएं और फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश न करें। यदि झुंड दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी वन कार्यालय या हेल्पलाइन को सूचना दें। विभाग ने कहा है कि हाथियों की सुरक्षा और मानव जीवन दोनों को बचाना प्राथमिकता है, इसलिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। वन अधिकारियों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में गश्ती दल 24 घंटे सक्रिय रहेगा और ग्रामीणों को लगातार स्थिति की जानकारी दी जाएगी। विभाग का लक्ष्य है कि झुंड को सुरक्षित रूप से जंगल के गहरे हिस्से में वापस भेजा जाए, ताकि किसी प्रकार की जनहानि या फसल क्षति न हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed