{"_id":"68de4e2486b6df706f0ceded","slug":"minor-lovers-commit-suicide-by-jumping-into-a-well-in-chandpur-village-mourns-umaria-news-c-1-1-noi1225-3472695-2025-10-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: नाबालिग प्रेमी युगल ने कुएं में की आत्महत्या, लड़के को मिलने बुलाया तभी पहुंच गए थे लड़की के पिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: नाबालिग प्रेमी युगल ने कुएं में की आत्महत्या, लड़के को मिलने बुलाया तभी पहुंच गए थे लड़की के पिता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Thu, 02 Oct 2025 04:41 PM IST
सार
पाली थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में नाबालिग प्रेमी युगल ने डर और घबराहट में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़की के पिता के अचानक घर लौटने पर यह घटना हुई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की। घटना से गांव में शोक और सन्नाटा छाया है।
विज्ञापन
खुदकुशी।
विज्ञापन
विस्तार
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां नाबालिग प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। अचानक घटी इस वारदात से गांव में सन्नाटा छा गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच लड़की घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया। दोनों आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि तभी लड़की का पिता अचानक घर लौट आया। पिता को आते देख लड़की घबरा गई और घर के पीछे स्थित बाड़ी में बने कुएं की ओर भागी। घबराहट में उसने कुएं में छलांग लगा दी। यह दृश्य देखकर प्रेमी भी विचलित हो गया और उसने भी बिना सोचे-समझे कुएं में कूदकर जान दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही घुनघुटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देर रात पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए।
ये भी पढ़ें- मैं जा रहा हूं बाय-बाय... स्टेटस लगाकर युवक ने नदी में लगाई छलांग, तीन घंटे बाद SDRF ने निकाला शव
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
प्रथम दृष्टया यह पूरा घटनाक्रम प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि किशोर-किशोरी लंबे समय से एक-दूसरे के करीब थे और परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। एक लड़का और एक लड़की कुएं में डूबने से मृत मिले हैं। मर्ग कायम कर आगे की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गांव में गमगीन माहौल
घटना के बाद से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना जल्दबाजी और डर की वजह से हुई। यदि उस समय समझदारी से काम लिया जाता तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। वहीं कुछ लोग इसे किशोरावस्था की गलत सोच और भावनात्मक आवेग का नतीजा बता रहे हैं।फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

कमेंट
कमेंट X