{"_id":"68c503059205f3bf0b0352a4","slug":"sensation-in-the-village-due-to-the-death-of-the-newly-married-woman-umaria-news-c-1-1-noi1225-3399814-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित परिवार की बहू की संदिग्ध मौत, फंटे पर लटकी मिली, पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित परिवार की बहू की संदिग्ध मौत, फंटे पर लटकी मिली, पुलिस कर रही जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 03:14 PM IST
सार
उमरिया जिले के लोरहा गांव में नवविवाहिता पूजा बैगा का शव फंदे पर लटका मिला। मृतका आदिवासी समाज की गौरवशाली हस्ती स्व. जोधईया बाई के परिवार की बहू थी। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
कोतवाली थाना पुलिस ने शुरू की जांच।
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लोरहा में शनिवार को 23 साल की नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पूजा बैगा का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
Trending Videos
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, 23 साल की नवविवाहिता पूजा बैगा का संबंध उस परिवार से है जिसने आदिवासी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। उनके पति अमर बैगा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्व. जोधईया बाई के पुत्र स्व. सुरेश बैगा के बेटे हैं। स्व. जोधईया बाई ने आदिवासी लोक कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाकर समाज का गौरव बढ़ाया था।
ये भी पढ़ें: कैसे चमकेगी नेता पुत्रों की राजनीति? भाजपा में बड़े पद मिलने पर रोक, इस्तीफे भी लिए, नई नीति का संदेश क्या
पूजा की मौत को कुछ लोग पारिवारिक कलह या मानसिक तनाव से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ साफ होगा।
ये भी पढ़ें: कई साल से अफेयर, प्रेमी की बाहों में थी चार बच्चों की मां, बेटे ने पकड़ा; फिल्मी ड्रामे का वीडियो

कमेंट
कमेंट X