Vidisha: नशे में धुत बीजेपी नेता ने बाइक सवार को मारी ठोकर, लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा
Vidisha: रविवार को विदिशा बस स्टैंड से नेताजी की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जाता है कि एक बाइक सवार परिवार को पीछे से टक्कर मारने के मामले में स्थानीय लोगों ने भाजपा के एक नेता की पिटाई कर दी।

विस्तार
पूरा मामला विदिशा बस स्टैंड का है, जहां बीजेपी नेताजी मनोज रघुवंशी है जो अपने किसी साथी के साथ बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, उसी समय आगे जा रही एक बाइक जिस पर एक छोटा बच्चा और दो लोग सवार थे। इन नेताजी ने उसे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर बैठे बच्चे को चोटें भी आई है ।

पुलिस आरोपी को ले गई साथ
वहीं इस संबंध में परिजनों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी है, उनके साथ एक व्यक्ति और था, जो मौके से फरार हो गया और एक व्यक्ति वहीं कार के पास खड़ा रहा। जब यह घटना आसपास के लोगों ने देखी तो लोगों ने कार सवार व्यक्ति की पिटाई कर डाली। बाद में जब घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस आरोपी को अपने साथ बिठाकर ले गई।