{"_id":"65e74215855604a52d04789b","slug":"former-cm-shivraj-singh-chauhan-reached-vidisha-on-the-occasion-of-birthday-2024-03-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: जन्मदिन के मौके पर विदिशा पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, टिकट दिये जाने पर जताया पार्टी का आभार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: जन्मदिन के मौके पर विदिशा पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, टिकट दिये जाने पर जताया पार्टी का आभार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 05 Mar 2024 09:32 PM IST
विज्ञापन
सार
MP News: रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान मंच से ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विदिशा संसदीय सीट पर पार्टी द्वारा टिकट देने पर आभार प्रकट कर विकास किए जाने की बात कही।

खाना खिलाते शिवराज सिंह चौहान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन था, ऐसे में विदिशा के रंगई स्थिति बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। पिछले कई सालों की तरह इस बार भी भव्य आयोजन हुए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

Trending Videos
इसके अलावा विदिशा सासंद रमाकांत भार्गव, विदिशा के विधायक मुकेश टंडन, बासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी, शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे और पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी रामपाल सिंह राजपूत भी सम्मिलित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रसादी वितरित की गई
इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिवराज सिंह चौहान को रक्तदान कर एकत्रित किए गए खून से तोला भी गया। शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा पहुंचकर पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना की, वहीं भजन कीर्तन और रामायण की चौपाइयां गाने के बाद उन्होंने भंडारे में अपने हाथों से प्रसादी वितरित की और खुद ने भी भोजन किया।
सभी सीटों पर विकास की गंगा
इसके बाद मंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी धर्म के धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लिया। कन्या पूजन किया और अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि 19 साल बाद उन्हें एक बार फिर विदिशा और रायसेन जिले की सेवा करने का मौका मिला है। मंच पर ही सागर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी घोषित की गई लता वानखेड़े भी शामिल रही। शिवराज ने कहा कि विदिशा और सागर के साथ सभी सीटों पर विकास की गंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहाई जाएगी।
आम जनता हमें चुनाव लड़वाती है
उन्होंने मंच से स्पष्ट रूप से कहा कि आम जनता ही उन्हें चुनाव लड़ाती है। अपना प्यार और पैसा भी चुनाव लड़ने के लिए हमें दान देता है। उन्होंने विदिशा रायसेन संसदीय सीट पर ऐतिहासिक विकास करने की बात करते हुए सभी कार्यकर्ताओं आमजन से एकजुट होकर साथ देने का वचन लिया।