{"_id":"6655b8ae5c2a8caa1307c89d","slug":"mp-news-khaki-havoc-in-vidisha-people-were-chased-and-beaten-angry-villagers-surrounded-police-station-2024-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: विदिशा में खाकी का कहर, लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गुस्से में ग्रामीणों ने घेर लिया थाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: विदिशा में खाकी का कहर, लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गुस्से में ग्रामीणों ने घेर लिया थाना
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 28 May 2024 04:27 PM IST
सार
सोमवार देर रात हुई इस घटना के बाद मंगलवार को वीडियो वायरल हुए। सीसीटीवी वीडियो ने पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
विज्ञापन
मारपीट करते हुए पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विदिशा के आनंदपुर थाने में सोमवार रात पुलिस ने एक व्यापारी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना विदिशा जिले के लटेरी अनुविभाग के आनंदपुर थाने की है। सोमवार देर रात हुई इस घटना के बाद मंगलवार को वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो ने पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
Trending Videos
दरअसल, सोमवार को पीड़ित सचिन शर्मा के दादाजी की रसोई (तेरवी) का कार्यक्रम था। व्यापारी सचिन शर्मा अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान जावती चौराहे पर पहुंची आधा दर्जन पुलिस ने सचिन शर्मा की जमकर पिटाई की और फिर अपने साथ पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। घटना की जानकारी लगते ही करीब 100 से अधिक लोग थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी को छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में आनंदपुर के व्यापारियों ने आज दुकानें बंद रखी हैं और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। पीड़ित सचिन शर्मा ने बताया कि कल उसके दादाजी का तेरहवीं का कार्यक्रम था। वे सभी अपने कार्य से फ्री होने के बाद अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। टेंट और बाकी सामान पैक करवा रहे थे, तभी आनंदपुर थाना प्रभारी दीपक राठौड़ आधा दर्जन पुलिस स्टॉफ के साथ पहुंचे और सभी ने डंडे बरसाना शुरू कर दिया।
इस दौरान सोमवार की रात लटेरी अनुविभाग के कई पुलिस थानों का भारी बल आनंदपुर में तैनात किया गया। साथ ही SDOP अजय मिश्रा भी मौके पर तैनात रहे। इस घटना के बाद आनंदपुर पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बांधा सहित एससी-एसटी के तहत कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

कमेंट
कमेंट X