सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Vidisha News ›   MP News: Two Children Mother From Agartala Travels to Vidisha via Flight Know Details in Hindi

MP News: पहले फ्लाइट, फिर दो दिन मालगाड़ी में सफर, अगरतला से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, जानें प्रेम कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: उदित दीक्षित Updated Fri, 18 Apr 2025 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार

रिंकी ने बताया कि अगरतला से कोलकाता तक का सफर उसने फ्लाइट से किया। फ्लाइट की टिकट के लिए उसने अपनी सोने की चेन 18,500 रुपये में बेच दी थी। कोलकाता से भोपाल का सफर मालगाड़ी से दो दिन में तय किया। इसके बाद विदिशा पहुंचकर प्रेमी प्रदीप से शादी की। 

MP News: Two Children Mother From Agartala Travels to Vidisha via Flight Know Details in Hindi
स्नैपचैट पर पहचान, फिर हुआ प्यार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कहते हैं प्यार अंधा होता है और जब यह परवान चढ़ता है तो दूरियां भी बेमायने हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ त्रिपुरा की राजधानी अगरतला की रहने वाली रिंकी साह के साथ। रिंकी दो बच्चों की मां हैं। सोशल मीडिया पर हुए प्यार के चलते रिंकी ने अपने दोनों बच्चों के साथ हजारों किमी का सफर तय किया और मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में रहने वाले अपने प्रेमी के पास आग गई। इसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली, अब रिंकी और उसका प्रेमी पति-पत्नी बनकर साथ रह रहे हैं।  

loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रहने वाले रिंकी साह की पहचान डेढ़ साल पहले स्नैपचैट पर विदिशा के चिड़ौरिया गांव निवासी प्रदीप जाटव से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत होने लगी और फिर यह सिलसिला  चलता रहा। इस दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। लेकिन, फिर दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया, इसके बाद रिंकी विदिशा आने का निर्णय किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्लाइट और मालगाड़ी में किया सफर 
रिंकी ने बताया कि अगरतला से कोलकाता तक का सफर उसने फ्लाइट से किया। फ्लाइट की टिकट के लिए उसने अपनी सोने की चेन 18,500 रुपये में बेच दी थी। कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंची और फिर एक मालगाड़ी में बैठक भोपाल तक का सफर तय किया। मालगाड़ी से भोपाल आने में उसे दिन लगे। चार दिन पहले रिंकी बच्चों के साथ विदिशा पहुंची। इसके बाद रिंकी और प्रदीप ने बैरसिया स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 

पहले पति ने दर्ज कराया था केस
इधर, रिंकी के अचानक लापता होने के बाद त्रिपुरा में रह रहे उसके पहले पति देवब्रत साह ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शिकायत में पति ने आरोप लगाया कि कोई उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। त्रिपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर रिंकी की तलाश शुरू की तो उसे उसके विदिशा होने की जानकारी मिली। इसके बाद त्रिपुरा पुलिस की टीम विदिशा पहुंची, रिंकी का पति देवब्रत साह भी आया। विदिशा महिला थाने में रिंकी ने पुलिस से कहा कि वह देवब्रत के साथ नहीं जाना चाहती। वह अपनी मर्जी से आई है और अब प्रदीप के साथ ही रहना चाहती है।  

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा को फंडिंग करने पर घिरे कई रसूखदार, बढ़ेंगे आरोपी, कैंसर अस्पताल संचालक ने दिए थे 6.5 करोड़

बड़ी बेटी को ले गया पहला पति
वहीं, महिला के प्रेमी प्रदीप जाटव ने पुलिस से कहा कि उसने और रिंकी ने शादी कर ली है। उसने दोनों बच्चों को भी अपना लिया है। अब चारों विदिशा में ही साथ रहेंगे। हालांकि, रिंकी का पहला पति इस बात के लिए तैयार नहीं हुआ। वहीं, अपनी बड़ी बेटी को साथ ले गया। करीब दो साल का छोटा बेटा रिंकी और प्रदीप के साथ ही रहेगा।

दोनों साथ रहना चाहते हैं 
विदिशा महिला थाने के एएसआई संजय नामदेव ने बताया कि महिला रिंकी ने खुद विदिशा आकर प्रेमी प्रदीप से शादी करने की बात कही है। त्रिपुरा पुलिस भी रिपोर्ट के आधार पर यहां पहुंची थी, लेकिन महिला के बयान में जबरदस्ती की बात सामने नहीं आई है। दोनों ने साथ रहने की बात कही है, इसलिए  उन्हें जाने दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: 'बंगाल की मैडम कुछ नहीं कर रहीं', हिंसा पर प्रदीप मिश्रा का CM ममता पर हमला, कहा-बुद्धि सही करने के लिए...

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed