{"_id":"64f74e0dacaaf992f20fa726","slug":"police-arrested-many-workers-including-congress-mla-for-creating-ruckus-in-vidisha-2023-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: विदिशा में हंगामा करने पर कांग्रेस विधायक सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: विदिशा में हंगामा करने पर कांग्रेस विधायक सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 05 Sep 2023 09:19 PM IST
सार
कृषि उपज मंडी बरईपुरा में खरीफाटक की तीसरी लेग का शुभारंभ पर विधायक को आमंत्रित नहीं किया गया। इस पर विधायक और कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।
विज्ञापन
मामले की जानकारी देते विधायक शशांक भार्गव।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
विदिशा की कृषि उपज मंडी बरईपुरा में मंगलवार को खरीफाटक की तीसरी लेग का शुभारंभ सांसद रमाकांत भार्गव ने किया। इसको लेकर कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने प्रशासन को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते जनप्रतिनिधित्व कानून का प्रशासन ने उल्लंघन किया है।
दरअसल कांग्रेस विधायक को थर्ड लेग के शुभारंभ के दौरान आमंत्रित नहीं किया गया। इसी बात की नाराजगी दर्ज करने और उद्घाटन स्थल पर पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ वह नीमताल से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए थे। पुलिस और प्रशासन ने उन्हें रास्ते भर में कई स्थानों पर रोका बाद में गिरफ्तार कर उन्हें अजाक्स थाने भेज दिया गया।
विधायक के आरोपों का एसडीएम ने खंडन करते हुए कहा कि संबंधित एजेंसी द्वारा विदिशा विधायक शशांक भार्गव को ससम्मान के साथ बुलाया गया था। यहां स्थिति विरोध की बनने से पहले विधायक का वाहन रोक दिया गया। वहीं, प्रशासन की तरफ से यह भी कहा गया कि विधायक को कार्यक्रम में जाने की अनुमति दी जा रही थी, लेकिन वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचना चाहते थे, जिसके चलते उन्हें रोका गया। इस मामले में सीएसपी राजेश तिवारी का कहना है कि किसी प्रकार की कोई विवाद की स्थिति न बने इसीलिए उन्हें रोका गया है।
Trending Videos
दरअसल कांग्रेस विधायक को थर्ड लेग के शुभारंभ के दौरान आमंत्रित नहीं किया गया। इसी बात की नाराजगी दर्ज करने और उद्घाटन स्थल पर पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ वह नीमताल से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए थे। पुलिस और प्रशासन ने उन्हें रास्ते भर में कई स्थानों पर रोका बाद में गिरफ्तार कर उन्हें अजाक्स थाने भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक के आरोपों का एसडीएम ने खंडन करते हुए कहा कि संबंधित एजेंसी द्वारा विदिशा विधायक शशांक भार्गव को ससम्मान के साथ बुलाया गया था। यहां स्थिति विरोध की बनने से पहले विधायक का वाहन रोक दिया गया। वहीं, प्रशासन की तरफ से यह भी कहा गया कि विधायक को कार्यक्रम में जाने की अनुमति दी जा रही थी, लेकिन वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचना चाहते थे, जिसके चलते उन्हें रोका गया। इस मामले में सीएसपी राजेश तिवारी का कहना है कि किसी प्रकार की कोई विवाद की स्थिति न बने इसीलिए उन्हें रोका गया है।

कमेंट
कमेंट X