सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Vidisha News ›   Railway News Surprise ticket checking at Vidisha station 251 passengers caught fine of Rs 1.57 lakh collected

Railway News: विदिशा स्टेशन पर औचक टिकट जांच, 251 यात्री पकड़े गए, 1.57 लाख का जुर्माना वसूला

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 05 May 2025 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार

विदिशा रेलवे स्टेशन पर औचक टिकट जांच किया गया। इस दौरान 251 यात्री पकड़े गए। साथ ही 1.57 लाख का जुर्माना वसूला गया।

Railway News Surprise ticket checking at Vidisha station 251 passengers caught fine of Rs 1.57 lakh collected
टिकट जांच करते हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में भोपाल मंडल द्वारा अधिकृत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं अनियमित यात्राओं पर नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रकार की जांच कार्रवाईयां निरंतर की जा रही हैं।

loader
Trending Videos


इसी क्रम में पांच मई 2025 को विदिशा स्टेशन पर प्रातः 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक औचक टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस जांच का संचालन विकास सक्सेना, मुख्य टिकट निरीक्षक, भोपाल के नेतृत्व में 06 टिकट चेकिंग स्टॉफ के सहयोग से किया गया। आकस्मिक रूप से की गई इस जांच के दौरान यात्रियों के टिकटों की गहन जांच की गई, जिससे अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: बोलेरो और बाइक की भीषण टक्कर, देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर राख

इस अभियान के दौरान स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुल 18 ट्रेनों के यात्रियों की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करते पाए गए 109 यात्रियों से 87,550 की राशि वसूली गई। वहीं, अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते पाए गए 142 यात्रियों से 69,530 बतौर किराया/जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार कुल 251 मामलों से 1,57,080 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें: जब चलती कार में अचानक लगी आग, पांच लोग बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि आकस्मिक टिकट जांच यात्रियों को नियमों के प्रति जागरूक करने एवं राजस्व की चोरी को रोकने का एक प्रभावी माध्यम है। इस प्रकार के अभियान से न केवल रेल राजस्व में वृद्धि होती है, बल्कि यह यात्रियों की यात्रा को अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें एवं नियमों का पालन करें। प्रतीक्षा सूची ई-टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करना मान्य नहीं है। टिकट बुकिंग हेतु यात्री IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप अथवा UTS ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed