{"_id":"650ad5e7506e93406e0b8b72","slug":"vidisha-madhya-pradesh-home-minister-said-that-bjp-will-get-more-than-two-thirds-majority-in-the-state-2023-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vidisha: विधानसभा चुनाव से पहले MP के गृह मंत्री का दावा, कहा- भाजपा को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha: विधानसभा चुनाव से पहले MP के गृह मंत्री का दावा, कहा- भाजपा को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलेगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा
Published by: लोकेंद्र सिंह चंपावत
Updated Wed, 20 Sep 2023 04:52 PM IST
सार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही महीनों का समय बचा है। जिसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी है। विदिशा पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि प्रदेश के आगामी चुनाव में भाजपा को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलेगा।
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विदिशा में बुधवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विदिशा पहुंचे। इस दौरान श्री मिश्रा ने विदिशा के बाढ़ बाले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद गृह मंत्री ने पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Trending Videos
प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सुबह सर्किट हाउस में विपक्ष को आड़े हाथों लिया। इस दौरान कहा कि कांग्रेस दंगा भड़काने का काम करती है।यहीं, कांग्रेस का मूल चरित्र है। गृहमंत्री ने दावा किया है कि इस बार भाजपा दो-तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार करेगी। कांग्रेस का काम दंगा भड़काना है। वहीं, जाकिर नाईक में इनको शान्ति दूत नजर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान में अंतर बताते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने 230 विधायकों कार्यकर्ताओं के नाम याद नहीं है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान को हजारों-हजार आम लोगों के नाम रटे हुए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव लड़ने के मामले के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हमारे नेता है और देश के नेतृत्वकर्ता है।
विदिशा विधानसभा सीट पर निर्णय को लेकर कहा कि केंद्रीय समिति का निर्णय अंतिम होता है, वहीं फैसला करती है। सड़कों पर गायों के हादसे की विकट समस्या है, जो स्वीकार्य है, उसकी भी जल्दी ही व्यवस्था की जाएगी। दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को पाकिस्तान प्रेमी होने का और जानबूझकर विवादित टिप्पणी करने के आरोप लगाया है। सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहें।प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा में गंजबासौदा गुलाबगंज और विदिशा में सीएम के साथ शामिल थे। वहीं, रात्रि विश्राम उन्होंने विदिशा में ही किया था।

कमेंट
कमेंट X