बीएचयू: बिड़ला हॉस्टल के बाहर छात्रों ने किया रास्ता जाम, वार्डन पर दुर्व्यवहार का आरोप

बीएचयू में बिड़ला हॉस्टल के छात्रों ने गुरुवार को हॉस्टल के बाहर रास्ता जाम कर धरना दिया। इस दौरान वार्डन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के साथ ही छात्रों ने हॉस्टल में मेस से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों से भी छात्रों की नोंकझोंक हुई। करीब आधे घंटे बाद प्रोफेसरों ने बातचीत कर किसी तरह मामला शांत कराया।

गुरुवार को दोपहर में करीब बारह बजे छात्र हॉस्टल के बाहर निकलकर सड़क पर जुटने लगे। देखते देखते रास्ता जाम कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस वजह से एलडी गेस्ट हाउस से हैदराबाद गेट, आईआईटी जाने वालों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा।
छात्रों का कहना था कि मेस में साफ-सफाई न होने के साथ ही शुद्ध पेयजल की समस्या भी रहती है। जब समस्याओं के बारे में वार्डन से बात करने गए तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया। यह कहीं से भी उचित नहीं है।
धरने के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार सुसुवाही हैदराबाद गेट जाने की जिद्द करते हुए आगे बढ़ गया तो छात्र मोटर साइकल पकड़कर खींचने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मी ने किसी तरह मोटरसाइकल सवार को बचाया।