अगर आप इन दिनों एक नई और छोटी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं नहीं, तो यहां हम आपके लिए 5 ऐसी कारें लेकर आये हैं जो आपकी हर जरूरत और बजट के हिसाब से अच्छा ऑप्शन हो सकती है। आइये जानते हैं इन कारों के बारे में...
3 लाख से कम में मिल रही हैं ये 5 शानदार कारें, माइलेज में हिट और दाम में फिट
Bajaj Qute
- Bajaj Qute
- कीमत: 2.48 लाख रुपये
- माइलेज: 35 kmpl
हाल ही में बजाज ऑटो ने अपनी पहली छोटी कार Qute को भारत में लांच कर दिया है। हांलाकि यह दिखने में कार जैसी है पर असल में यह एक क्वॉड्रीसाइकल है। कीमत की बात करें तो महाराष्ट्र में इसके पेट्रोल वेरियंट की कीमत 2.48 लाख रुपये है । इंजन की बात करें तो इसमें 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल DTSi इंजन लगा है। जो 13 बीएचपी की पावर और 18.9 एनएम का टॉर्क देता है। जबकि सीएनजी वेरियंट पर यह कार 11 बीएचपी की पावर और 16.1 एनएम का टॉर्क देता है। Qute की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर यह कार 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी।
Tata Nano
- Tata Nano
- कीमत: 2.06 लाख रुपये से शुरू
- माइलेज: 25.4 kmpl
टाटा की Nano जब भारत में आई थी तब लोगों की इस कार के प्रति दीवानगी देखने लायक थी। लेकिन इस कार को सिर्फ कुछ ही लोग खरीदते हैं, रतन टाटा का इस कार से काफी लगाव है शायद इसलिए अभी तक इसे बेचा जा रहा है। दिल्ली में टाटा नैनो की एक्स शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये से लेकर 3.03 लाख रुपये तक है। इंजन की बात करें तो इस कार में 624cc का इंजन लगा है जो 5500rpm पर 33PS की पावर और 3500rpm पर 51Nm का टॉर्क जनरेज करती है। कार की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कार की माइलेज 25.4 kmpl है। इसके अलावा 4 लोगों के बैठने की इसमें जगह है। इस कार की खासियत इसका बूट स्पेस है जोकि 80 लीटर का है।
- मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
- कीमत 2.93 लाख रूपये से शुरू
- माइलेज: 24.7kmpl
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सबसे ऊपर नाम मारुति की ऑल्टो 800 का ही आता है। इस कार का जलवा आज भी बरकरार है, और इसकी सबसे बड़ी वजह इसका बेहद किफायती होना। अभी हाल ही में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो को अपडेट करके बाजार में उतारा है। नई ऑल्टो के बाहरी लुक्स और इंटीरियर को पहले से अच्छा करने की कोशिश की है। साथ ही इसे अब बीएस- VI इंजन के साथ अपग्रेड भी किया है। ऑल्टो की कीमत 2.93 लाख रुपये से शुरू होती है नई ऑल्टो में अब एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+EBD, डड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को शामिल किया है।मारुति सुजुकी ने अब नई ऑल्टो में पुराना 800cc वाला ही इंजन लगाया है अब इसे BS-VI में अपग्रेड कर दिया है। यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क देता है साथ ही यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह कार अब 24.7 किलोमीटर की माइलेज देती है।
- Renault KWID 800
- कीमत: 2.67 लाख रुपए से शुरू
- माइलेज: 25.2 kmpl
क्विड का SUV जैसा लुक्स और स्पेस इसके प्लस पॉइंट्स हैं। इसमें 800cc वाला इंजन लगा है जो 54bhp की ताक़त और 72 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गये हैं। एक लीटर में यह कार
25.2 किलोमीटर की माइलेज देती है। क्विड का कैबिन फ्रेश और बढ़िया लगता है इसमें कई अच्छे फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में एबीएस और एयरबेग्स की सुविधा मिलती है।