{"_id":"5d920a668ebc3e93b0396fb0","slug":"1978-buick-skylark-rare-vintage-luxury-car-available-for-sale-associated-with-ratan-tata","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बिक रही है रतन टाटा की यह विंटेज लग्जरी कार, कभी रही है शानदार कारों में शुमार","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
बिक रही है रतन टाटा की यह विंटेज लग्जरी कार, कभी रही है शानदार कारों में शुमार
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Mon, 30 Sep 2019 07:30 PM IST
जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने ही देश की सबसे छोटी नैनो कार के सपने को सच कर दिखाया था। टाटा को देश का ‘रत्न’ भी कहा जाता है। आज भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में टाटा मोटर्स की ब्रांडिंग रतन टाटा के नाम से होती है। कारों के शौकीन रहे रतन टाटा से जुड़ी एक कार बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Trending Videos
कीमत 14 लाख रुपये
2 of 5
1978 Buick Skylark-1
- फोटो : Facebook
1978 की ब्यूक स्काईलार्क कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार के खरीदार रतन टाटा थे। टाटा ने इस कार को विदेश से मंगवाया था और इस कार में बाएं हाथ वाला ड्राइविंग सेटअप दिया गया था। एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक इस कार का इंटीरियर और पेंट आज भी ऑरिजनल है। वहीं इस कार की कीमत 14 लाख रुपये रखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैज और लोगो ऑरिजनल कंडीशन में
3 of 5
1978 Buick Skylark Side Profile
- फोटो : Facebook
पोस्ट में डाली गई पिक्चर्स से लग रहा है कि कार को अच्छे से संभाल कर रखा गया है। कार के सभी बैज और लोगो ऑरिजनल कंडीशन में हैं। इतने सालों तक कार को ऑरिजनल कंडीशन में रखना बड़ी चुनौती है। यहां तक कि कार के खरीदार ने बाहर से कोई एसेसरीज तक नहीं लगवाई है। वहीं कार का नंबर भी खास है MMH-7474। इस कार की खूबी यह है कि इसमें पावरफुल V8 इंजन लगा हुआ है।
तीन तरह के वी8 इंजन
4 of 5
1978 Buick Skylark interior
- फोटो : Facebook
1978 में ब्यूक कंपनी ने 114,220 स्काइलार्क कारें बनाई थीं, जिनमें ज्यादातर में वी6 इंजन लगा था, वहीं मात्र 17,116 यूनिट्स में वी8 इंजन मिलता था। कार में तीन तरह के वी8 इंजन आते थे, जिसमें 5.0 लीटर का इंजन 145 बीएचपी की पावर और 332 एनएम का टॉर्क देता था। वहीं 5.8 लीटर का वी8 इंजन 155 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देता था। जबकि 5.7 लीटर का इंजन 170 बीएचपी की पावर और 373 एनएम का टॉर्क देता था।
विज्ञापन
टाटा नेक्सन और होंडा सिविक भी है
5 of 5
Ratan Tata with tata Nexon
- फोटो : Team-BHP
इस कार में 2 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता था। रतन टाटा को कई बार अलग-अलग लग्जरी कारों फैरारी कैलीफोर्निया, मर्सडीज बेंज 500 एसएल, लैंड रोवर फ्रीलैंडर, मर्सडीज बेंज W124, कैडीलैक XLR, क्रिस्लर सेबरिंग, मर्सडीज एस क्लास और ब्यूक सुपर 8 चलाते देखा जा चुका है। इसके अलावा रतन टाटा के पास टाटा नेक्सन जैसी और होंडा सिविक जैसी कारें भी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।