{"_id":"5f4cdbc38ebc3e17665f4b95","slug":"automobile-industry-in-india-focus-on-sub-compact-suv-automobile-sector-after-lockdown-two-wheeler-sales-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"धमाकेदार वापसी को तैयार ऑटो सेक्टर, कोरोना काल के नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियों ने सब-कॉम्पैक्ट SUV पर लगाया जोर","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
धमाकेदार वापसी को तैयार ऑटो सेक्टर, कोरोना काल के नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियों ने सब-कॉम्पैक्ट SUV पर लगाया जोर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 31 Aug 2020 04:45 PM IST
विज्ञापन
Kia Concept Cars
- फोटो : PTI
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के झटके से उबरने के लिए वाहन कंपनियों ने धमाकेदार वापसी की योजना बनाई है। कंपनियों ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए दमदार फीचर्स से लैस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर दांव लगा रही हैं। वाहन विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते नई गाड़ी खरीदने वालों की संख्या बीते दो महीने में तेजी से बढ़ी है। वहीं, इन दिनों भारतीय बाजार में फुल साइज एसयूवी के बजाय सब-4-मीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी इन सेगमेंट में अपनी वाहनों को लॉन्च कर रही हैं।
Trending Videos
Kia Sonet
- फोटो : Kia Motors
इस त्योहारी सीजन में किआ मोटर्स इंडिया, निसान और टोयोटा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। किआ अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को अगले माह लॉन्च करेगी। इस कार को तीन इंजन विकल्प 1.2- लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 6.6 लाख रुपये से 13 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच में होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nissan Magnite SUV
- फोटो : Nissan
इसी श्रेणी में निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट लॉन्च होगी। कंपनी इसे 1.0-लीटर टर्बोचार्ड, इनलाइन 3 पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। यह इंजन 100 पीएस का पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
Toyota Urban Cruiser
- फोटो : For Refernce Only
तीसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर उतार रही है। टोयोटा अर्बन क्रूजर के नाम से पहला कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारने जा रही है। अर्बन क्रूजर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 105 पीएस का पीक पावर और 138 एनएम का अधिकतम टार्क पैदा करता है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत लाख 8 रुपये से शुरू हो सकती है।
विज्ञापन
Honda CD 110
- फोटो : For Refernce Only
दोपहिया के नए मॉडल भी आएंगे
त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद से कई दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी भी नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। हीरो, होंडा, बजाज, रॉयल एनफील्ड में कई कंपनियों नई बाइक उतारने जा रही है। होंडा अपनी मोटरसाइकिल सीडी 110 से कम कीमत की मोटरसाइकिल लाकर ग्रामीण इलाकों के बाजार पर पकड़ बनाने की कोशिश में है। रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मीटियोर 350 जल्द ही लॉन्च हो सकती है।
त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद से कई दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी भी नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। हीरो, होंडा, बजाज, रॉयल एनफील्ड में कई कंपनियों नई बाइक उतारने जा रही है। होंडा अपनी मोटरसाइकिल सीडी 110 से कम कीमत की मोटरसाइकिल लाकर ग्रामीण इलाकों के बाजार पर पकड़ बनाने की कोशिश में है। रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मीटियोर 350 जल्द ही लॉन्च हो सकती है।