सब्सक्राइब करें

50000 रुपये से भी सस्ती ये BS6 बाइक्स मचा रही हैं धूम, Bajaj CT100 और Hero HF में किसे खरीदें?

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: श्रीधर मिश्रा Updated Mon, 06 Jul 2020 10:24 AM IST
विज्ञापन
Bajaj CT100 Vs Hero HF Deluxe which one is cheapest bs6 bike
Bajaj CT 100 Vs Hero HF Deluxe - फोटो : Amar Ujala
कोरोना काल में अगर आप BS-6 इंजन वाली एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 50,000 रुपये है, तो हमारी यह खबर आपके लिए है। हम आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की दो बजट बाइक्स लेकर आए हैं, जिनमें BS-6 इंजन मिलता है। इन बाइक्स में Bajaj CT100 और Hero HF Deluxe शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स के इंजन, परफॉर्मेंस, ट्रांसमिशन, सस्पेंशन, ब्रेकिंग और डायमेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन बाइक्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर, 
Trending Videos
Bajaj CT100 Vs Hero HF Deluxe which one is cheapest bs6 bike
Bajaj CT 100 - फोटो : Bajaj Auto

इंजन

  • Bajaj CT 100 में ताकत के लिए 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है।
  • Hero HF Deluxe में 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया है।

परफॉर्मेंस 

  • Bajaj CT 100 का इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम ताकत और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hero HF Deluxe का इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है।

ट्रांसमिशन 

  • Bajaj CT 100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं।
  • Hero HF Deluxe में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bajaj CT100 Vs Hero HF Deluxe which one is cheapest bs6 bike
Hero HF Deluxe - फोटो : Hero MotoCorp

सस्पेंशन 

  • Bajaj CT 100 के फ्रंट में 125 मिलीमीटर ट्रैवल, हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर व्हील ट्रैवल, SNS सस्पेंशन दिया गया है।
  • Hero HF Deluxe में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर फ्रंट सस्पेंशन मिलता है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया है।

ब्रेक 

  • Bajaj CT 100 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके रियर में CBS फीचर दिया गया है।
  • Hero HF Deluxe IBS I3S में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसमें 130 मिलीमीटर का रियर ड्रम ब्रेक दिया है। इसमें भी सुरक्षा के लिए CBS दिया है।
Bajaj CT100 Vs Hero HF Deluxe which one is cheapest bs6 bike
Bajaj CT 100 - फोटो : Bajaj Auto

डायमेंशन

  • Bajaj CT100 ES और CT100 KS Alloy वेरिएंट की लंबाई 1945 मिलीमीटर है। जबकि, Bajaj CT100 KS Spoke वेरिएंट की लंबाई 1965 मिलीमीटर है। वहीं, Bajaj CT100 ES की चौड़ाई 752 मिलीमीटर और Bajaj CT100 KS वेरिएंट की चौड़ाई 752 मिलीमीटर है। Bajaj CT100 की ऊंचाई 1072 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 मिलीमीटर है।
  • Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।
विज्ञापन
Bajaj CT100 Vs Hero HF Deluxe which one is cheapest bs6 bike
Hero HF Deluxe - फोटो : Hero MotoCorp

कीमत

  • Bajaj CT100 ES की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 42,790 रुपये है, जो 50,470 रुपये तक जाती है।
  • Hero HF Deluxe की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,000 रुपये है, जो 57,300 रुपये तक जाती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed