भारत में बजाज ऑटो की Pulsar सीरिज सबसे ज्यादा कामयाब हुई है। और अब सीरिज को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने नई Pulsar 125 Neon को हाल ही में लॉन्च किया है। यह बाइक ऐसे ग्राहकों को टारगेट करती है जो पावर के साथ माइलेज भी चाहते हैं। नई Pulsar 125 Neon के साथ काफी समय बिताने के बाद इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। आइये जानते हैं, क्या यह वाकई 125 cc सेगमेंट में एक लम्बी पारी खले पाएगी? आइये जानते हैं...
Bajaj Pulsar 125 Neon Review: क्या यह अपने सेगमेंट की बेस्ट बाइक है ? जानें खूबियां और कमियां
लुक्स और फील
बजाज की Neon सीरिज यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाई है। और जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। पहली ही नजर में यह बाइक आपको Pulsar 150 Neon की याद दिलाएगी। इस बाइक में इंजन को छोड़कर बाकी सब कुछ वैसा ही है जैसा Pulsar 150 Neon में देखने को मिलता है। खैर नई Pulsar 125 Neon भी काफी बेहतर नजर आती है। इसमें ग्रैब रेल, रियर काउल पर 3D LOGO, पल्सर LOGO और ब्लैक एलॉय व्हील्स इसे काफी रिच फील देते हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है लेकिन हमारे हिसाब से अब बजाज को इसके डिजाइन और बैकलाइट कलर को अपग्रेड करने की जरूरत है। ओवरआल इस बाइक का लुक पसंद आया।
डायमेंशन
Pulsar 125 Neon की लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 755mm और ऊंचाई 790mm है। जबकि इसका व्हीलबेस 1,320 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm दिया है। बाइक का वजन 140 किलोग्राम और इसका फ्यूल टैंक 11.5 लीटर का है। Pulsar 125 Neon अपने की सबसे ज्यादा वजन वाली बाइक है।
कीमत और वेरिएंट
Pulsar 125 Neon दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 64,000 रुपये है तो डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 66,618 रुपये है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन्स - Neon Blue, Solar Red और Platinum Silver मिलते हैं, लेकिन हमें राइड के लिए इसका Solar Red कलर मिला जो वाकई इस बाइक को एक अलग अपील देता है।
इंजन और परफॉरमेंस
इंजन: 124.4 cc, DTS-i
पावर: 12 PS
टॉर्क: 11 Nm
गियर: 5 स्पीड
वजन: 140 किलोग्राम
माइलेज: 57.5 kmpl
फ्यूल टैंक: 11.5 लीटर