{"_id":"5ee1d8fdbd5e9278e204887f","slug":"bmw-x6-india-launch-bmw-x6-price-in-india-2020-bmw-x6-new-model-2020-new-bmw-x6-2020-price-in-india-bmw-car-price-in-india-2020-bmw-india-bmw-car-price","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BMW X6 लक्जरी कूपे SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और डिटेल्स","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
BMW X6 लक्जरी कूपे SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 11 Jun 2020 12:40 PM IST
विज्ञापन
BMW X6
- फोटो : BMW
BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारतीय बाजार में न्यू-जेनरेशन X6 (एक्स 6) कूपे SUV को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 95 लाख रुपये रखी गई है। ऑल-न्यू X6 पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में लॉन्च की गई है। इसके साथ ही अब डीलरशिप में इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। X6 ऐसी पहली गाड़ी थी जिसने लक्जरी कूपे-एसयूवी का ट्रेंड शुरू किया था। भारत में X6 की लॉन्चिंग 2020 की शुरुआत में तय की गई थी, लेकिन संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए कार निर्माता ने इसकी लॉन्च में देरी करने का फैसला किया।
Trending Videos
BMW X6
- फोटो : BMW
डिजाइन
नई X6 में बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर स्टाइल बड़ी किडनी ग्रिल के साथ इलुमिनेटिंग फंक्शन दिया गया है। जो बीएमडब्लू की किसी कार में पहली बार देखा गया है। कार में ट्विन एलईडी हेडलाइट्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं और ये बीएमडब्लू किडनी ग्रिल तक फैले हुए हैं। बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट ऑप्शन भी उपलब्ध है जिसमें सिलेक्टिव बीम और हाई बीम का फंक्शन मिलता है और इसकी रेंज लगभग 500 मीटर है।
नई X6 में बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर स्टाइल बड़ी किडनी ग्रिल के साथ इलुमिनेटिंग फंक्शन दिया गया है। जो बीएमडब्लू की किसी कार में पहली बार देखा गया है। कार में ट्विन एलईडी हेडलाइट्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं और ये बीएमडब्लू किडनी ग्रिल तक फैले हुए हैं। बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट ऑप्शन भी उपलब्ध है जिसमें सिलेक्टिव बीम और हाई बीम का फंक्शन मिलता है और इसकी रेंज लगभग 500 मीटर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
BMW X6
- फोटो : BMW
इंजन
नई कार X6 कूपे को दो वेरिएंट- xLine और M Sport में पेश किया गया है। इसमें 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 340 PS का पावर और 450 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है। इस कार में BMW कार Xड्राइव फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। जिसकी मदद से इंजन कार के सभी व्हील्स में पावर पहुंचता है। यह कार सिर्फ 5.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
नई कार X6 कूपे को दो वेरिएंट- xLine और M Sport में पेश किया गया है। इसमें 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 340 PS का पावर और 450 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है। इस कार में BMW कार Xड्राइव फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। जिसकी मदद से इंजन कार के सभी व्हील्स में पावर पहुंचता है। यह कार सिर्फ 5.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
BMW X6
- फोटो : BMW
डायमेंशन
अपने पुराने मॉडल की तुलना में, ऑल-न्यू BMW X6 (बीएमडब्ल्यू एक्स 6) आकार में बड़ी हो गई है। इसकी लंबाई में 26 mm, चौड़ाई में 15 mm और व्हीलबेस में 42 mm का इजाफा हुआ है। इसे साथ ही इसकी ओवरऑल ऊंचाई 6 mm तक कम हो गई है। इस कार में 20 इंच के हल्के अलॉय व्हील भी मिलते हैं।
अपने पुराने मॉडल की तुलना में, ऑल-न्यू BMW X6 (बीएमडब्ल्यू एक्स 6) आकार में बड़ी हो गई है। इसकी लंबाई में 26 mm, चौड़ाई में 15 mm और व्हीलबेस में 42 mm का इजाफा हुआ है। इसे साथ ही इसकी ओवरऑल ऊंचाई 6 mm तक कम हो गई है। इस कार में 20 इंच के हल्के अलॉय व्हील भी मिलते हैं।
विज्ञापन
BMW X6
- फोटो : BMW
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो ऑल-न्यू BMW X6 के साथ वर्नास्का लैदर अपहोल्स्ट्री स्टैंडर्ड दी गई है। इसके अलावा दो 12.3-इंच के डिस्प्ले, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीफंक्शनल सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, ग्लास फिनिश वाला गियर लीवर, बोवर्स एंड वाइकिन्स 3डी साउंड सिस्टम के साथ 20 स्पीकर्स, एंबिएंट एयर पैकेज जैसे कई हाईटेक फीचर्स इस कार में मिलते हैं।
कलर ऑप्शन
ऑल-न्यू BMW X6 को 9 कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। कार रिवरसाइड ब्लू मेटैलिक, कार्बन ब्लैक, मैनहट्टन मेटैलिक, आर्टिक ग्रे, मिनरल व्हाइट, फ्लेमेंको रेड ब्रिलियंट इफेक्ट, सोफिस्टो ग्रे ब्रिलिएंट इफेक्ट, ब्लैक नीलम और अल्पाइन व्हाइट रंगों में उपलब्ध है। इसके अलावा पेंटवर्क में टैन्जनाइट ब्लू मेटैलिक और बीएमडब्ल्यू इंडीविजुअल अमेट्रिन मेटैलिक रंग का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
फीचर्स की बात करें तो ऑल-न्यू BMW X6 के साथ वर्नास्का लैदर अपहोल्स्ट्री स्टैंडर्ड दी गई है। इसके अलावा दो 12.3-इंच के डिस्प्ले, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीफंक्शनल सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, ग्लास फिनिश वाला गियर लीवर, बोवर्स एंड वाइकिन्स 3डी साउंड सिस्टम के साथ 20 स्पीकर्स, एंबिएंट एयर पैकेज जैसे कई हाईटेक फीचर्स इस कार में मिलते हैं।
कलर ऑप्शन
ऑल-न्यू BMW X6 को 9 कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। कार रिवरसाइड ब्लू मेटैलिक, कार्बन ब्लैक, मैनहट्टन मेटैलिक, आर्टिक ग्रे, मिनरल व्हाइट, फ्लेमेंको रेड ब्रिलियंट इफेक्ट, सोफिस्टो ग्रे ब्रिलिएंट इफेक्ट, ब्लैक नीलम और अल्पाइन व्हाइट रंगों में उपलब्ध है। इसके अलावा पेंटवर्क में टैन्जनाइट ब्लू मेटैलिक और बीएमडब्ल्यू इंडीविजुअल अमेट्रिन मेटैलिक रंग का ऑप्शन भी उपलब्ध है।