देश मे फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान लोगों में खरीदारी करने का सबसे ज्यादा क्रेज होता है। फिर चाहे घर खरीदना हो या कार। त्यौहारों में वाहन खरीदना शुभ माना जाता है। और इसी के चलते वाहन कंपनियों में एक दुसरे को पछाड़ने की होड लगी रहती है।
4 लाख से भी कम कीमत में मिल रही हैं ये शानदार कार, तो क्यों ना आप भी ले आएं
टाटा टियागो
टियागो कार एक शानदार हैचबैक कार है। जिसमें कंपनी ने स्टाइलिश इंटीरियर दिया हैं। अपने साइज और फीचर्स के कारण इस कार को बाजार में अलग मुकाम हासिल है। इस कार में 85एचपी के साथ, 1.2 लीटर इंजन दिया गया है। टाटा टियागो की कीमत 3.26 लाख रुपये है और यह कार एक लीटर में 23.84 किलोमीटर का माइलेज देती है।
बता दें, कंपनी ने हाल ही में टियागो के एनआरजी वर्जन को मार्केट में पेश किया था। जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं। टाटा ने इस कार को मारुति की सेलेरियो के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया है। जिसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.50 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 6.32 लाख रूपये रखी है।
रेनो क्विड
रेनो की इस कार ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी थी। कम कीमत की इस कार में प्रीमियम लुक और बड़ा इंटीरियर,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसा शानदार फीचर्स दिये गए हैं। क्विड के 1.0 लीटर वर्जन और एएमटी वेरियंट के साथ ही खुरदरा दिखनेवाला क्लाइंबर वर्जन भी मौजूद है। रेनो की यह कार 25.17 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। रेनो क्विड का मेंटेनेंस भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा। रेनो क्विड के मेंटेनेंस की बात करें तो इस कार पर सर्विस के दौरान मात्र 2000 रुपये तक का खर्च आता है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
डैटसन ने कुछ ही दिनों पहले अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार गो फेसलिफ्ट वर्जन लांच किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 3.29 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है। साथ ही कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एयरबैग और एबीएस भी जोड़े हैं। डैटसन की इस कार कर माइलेज 20 किलोमीटर है।
मारुति ऑल्टो800
मारुति की सबसे छोटी और लोकप्रिय कार ऑल्टो 800 भारत में आज भी पसन्द की जाती है इसकी बिक्री की वजह इसका कमाल का माइलेज और कम कीमत है। इस कार का इंजन 796 सीसी का है जो 48 एचपी का टार्क जनेरेट करता है। इस कार का माइलेज 24.7 किमी/लीटर का है। मारुति कि यह कार कई सालो से अपनी अस्तित्व बनाये हुए है। इस कार की कीमत भी मार्केट में मात्र 2.50 लाख रुपये है।