सब्सक्राइब करें

4 लाख से भी कम कीमत में मिल रही हैं ये शानदार कार, तो क्यों ना आप भी ले आएं

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Updated Tue, 16 Oct 2018 01:39 PM IST
विज्ञापन
Cars under 4 lakh , These cars will be the best option for this festive season to purchase,
cars

देश मे फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान लोगों में खरीदारी करने का सबसे ज्यादा क्रेज होता है। फिर चाहे घर खरीदना हो या कार। त्यौहारों में वाहन खरीदना शुभ माना जाता है। और इसी के चलते वाहन कंपनियों में एक दुसरे को पछाड़ने की होड लगी रहती है।


 
कुछ कंपनियां अपने नए वाहन को लांच करके ग्राहकों को आकर्षित करती हैं तो कुछ पुराने को अपडेट करके। लेकिन ग्राहक अपनी पसंद, बजट सभी का ध्यान रखकर ही कार को खरीदने के बारे में सोचता है। ऐसे में आज आपको ऐसी कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो आम आदमी के बजट में फिट बैठती हैं साथ ही माइलेज में भी लाजवाब हैं।

Trending Videos
Cars under 4 lakh , These cars will be the best option for this festive season to purchase,
Tata Tiago

टाटा टियागो
टियागो कार एक शानदार हैचबैक कार है। जिसमें कंपनी ने स्टाइलिश इंटीरियर दिया हैं। अपने साइज और फीचर्स के कारण इस कार को बाजार में अलग मुकाम हासिल है। इस कार में  85एचपी के साथ, 1.2 लीटर इंजन  दिया गया है। टाटा टियागो  की कीमत 3.26 लाख रुपये है और यह कार एक लीटर में 23.84 किलोमीटर  का माइलेज देती है। 

बता दें, कंपनी ने हाल ही में टियागो के एनआरजी वर्जन को मार्केट में पेश किया था। जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं। टाटा ने इस कार को मारुति की सेलेरियो के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया है। जिसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.50 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 6.32 लाख रूपये रखी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Cars under 4 lakh , These cars will be the best option for this festive season to purchase,
Renault Kwid

रेनो क्विड 
रेनो की इस कार ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी थी। कम कीमत की इस कार में प्रीमियम लुक और बड़ा इंटीरियर,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसा शानदार फीचर्स दिये गए हैं। क्विड के 1.0 लीटर वर्जन और एएमटी वेरियंट के साथ ही खुरदरा दिखनेवाला क्लाइंबर वर्जन भी मौजूद है। रेनो की यह कार 25.17 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। रेनो क्विड का मेंटेनेंस भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा। रेनो क्विड के मेंटेनेंस की बात करें तो इस कार पर सर्विस के दौरान मात्र 2000 रुपये तक का खर्च आता है। इस कार की  शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 
 

Cars under 4 lakh , These cars will be the best option for this festive season to purchase,
datsun go facelift
डैटसन गो फेसलिफ्ट
डैटसन ने कुछ ही दिनों पहले अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार गो फेसलिफ्ट वर्जन लांच किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 3.29 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है। साथ ही कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एयरबैग और एबीएस भी जोड़े हैं। डैटसन की इस कार कर माइलेज 20 किलोमीटर है। 
 
विज्ञापन
Cars under 4 lakh , These cars will be the best option for this festive season to purchase,
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 - फोटो : Maruti Suzuki

मारुति ऑल्टो800 
मारुति की सबसे छोटी और लोकप्रिय कार ऑल्टो 800 भारत में आज भी पसन्द की जाती है इसकी बिक्री की वजह इसका कमाल का माइलेज और कम कीमत है। इस कार का इंजन 796 सीसी का है जो 48 एचपी का टार्क जनेरेट करता है। इस कार का माइलेज 24.7 किमी/लीटर का है। मारुति कि यह कार कई सालो से अपनी अस्तित्व बनाये हुए है।  इस कार की कीमत भी मार्केट में मात्र 2.50 लाख रुपये है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed