सब्सक्राइब करें

Citroen C3 SUV : भारत में लॉन्च होगी सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, Nexon, Brezza, Venue को देगी टक्कर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 11 Aug 2021 07:20 PM IST
विज्ञापन
citroen c3 affordable suv in india on september 2021 Citroen C3 Sub Compact SUV Citroen plans to launch affordable made in india suv
Citroen C3 SUV - फोटो : Team-bhp
Citroen C3 Sub Compact SUV launch Update in India: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने भारत में इस साल की शुरुआत में Citroen C5 Aircross SUV लॉन्च की थी। अब कंपनी भारतीय बाजार में एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 उतारने की तैयारी में है। कंपनी इसे सितंबर के महीने में भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक 16 सितंबर को Citroen C3 एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू होगा और उसी दिन इसे अमेरिका और यूरोप के बाजारों के लिए भी अनवील किया जाएगा। 


Citroen ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने का एलान किया है और मीडिया को आमंत्रण भेजा है। इसके मुताबिक 16 सितंबर को Citroen C3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा उठेगा। इस एसयूवी का उत्पादन भारत में ही होगा और अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में भारतीय बाजार में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। फिलहाल भारत में Citroen C5 Aircross एसयूवी की बिक्री हो रही है और इसकी कीमत ज्यादा है। Citroen ने हर महीने भारत में 2,750 यूनिट Citroen C3 एसयूवी के उत्पादन की योजना बनाई है और हर साल 33,000 यूनिट तैयारा की जाएगी। कंपनी इस साल दिसंबर में अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का उत्पादन शुरू कर देगी। 
Trending Videos
citroen c3 affordable suv in india on september 2021 Citroen C3 Sub Compact SUV Citroen plans to launch affordable made in india suv
Citroen C3 SUV - फोटो : For Reference Only
लुक और डिजाइन
Citroen C3 एसयूवी कंपनी की पहली 'मेड इन इंडिया' कार होगी। इसमें Citroen C3 Aircross और Citroen C5 Aircross एसयूवी की झलक देखने को मिल सकती है। Citroen C3 को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस साल की शुरुआत में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन इंटरनेट पर लीक हो गया था। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार एसयूवी के फ्रंट में फ्रेंच कार निर्माता की पारंपरिक ग्रिल होगी। इसमें C5 एयरक्रॉस की तरह ड्यूल-लेयर हेडलैंप, फ्लैट बोनट और एंगुलर विंडशील्ड भी मिलता है। इसमें लगभग एक सपाट छत भी होगी जो पीछे के हिस्से की ओर नीचे की ओर झुकी होगी। इसके डिजाइन की अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें C3 के ब्लैक-आउट पिलर, रूफ रेल और डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
citroen c3 affordable suv in india on september 2021 Citroen C3 Sub Compact SUV Citroen plans to launch affordable made in india suv
Citroen C3 SUV - फोटो : For Reference Only
फीचर्स
कंपनी Citroen C3 एसयूवी को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है और इसमें यात्रियों के आराम का खास खयाल रखा गया है। इस कार में कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और C5 एयरक्रॉस एसयूवी की तरह कई अन्य फीचर्स के साथ वैसी ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की संभावना है। 
citroen c3 affordable suv in india on september 2021 Citroen C3 Sub Compact SUV Citroen plans to launch affordable made in india suv
Citroen C3 SUV - फोटो : For Reference Only
इंजन
इंजन और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Citroen C3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस इंजन के 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और DCT-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल Citroen C3 एसयूवी में डीजल इंजन दिए जाने की संभावना नहीं है। 
विज्ञापन
citroen c3 affordable suv in india on september 2021 Citroen C3 Sub Compact SUV Citroen plans to launch affordable made in india suv
Citroen C3 SUV - फोटो : For Reference Only
कीमत और मुकाबला
ऐसी उम्मीद है कि कंपनी Citroen C3 एसयूवी को भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में सबसे स्पर्धा वाले सब-कॉपैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Citroen C3 का मुकाबला Maruti Vitara Brezza (मारुति विटारा ब्रेजा), Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Kia Sonet (किआ सोनेट), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300), Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट), Renault Kiger (रेनो काइगर) और Toyota Urban Cruiser (टोयोटा अर्बन क्रूजर) जैसी कारों से होगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed