{"_id":"5f61b5de8017164ff1704621","slug":"datsun-car-offers-september-2020-datsun-go-price-in-india-datsun-redi-go-price-in-india-datsun-go-plus-price-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Datsun की इन तीन कारों पर बंपर छूट, ग्राहक ले सकते हैं 54000 रुपये तक के फायदे","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Datsun की इन तीन कारों पर बंपर छूट, ग्राहक ले सकते हैं 54000 रुपये तक के फायदे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 16 Sep 2020 12:21 PM IST
विज्ञापन
2020 Datsun redi-GO facelift
ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग में तेजी आ रही है। हालांकि बिक्री के आंकड़ें लॉकडाउन से पहले वाली स्थिति में अभी नहीं पहुंचे हैं। लेकिन त्यौहारी सीजन में ऑटो निर्माओं को यकीन है कि मांग में तेजी आएगी। ऐसे में विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर्स ला रही हैं। Datsun India (डैटसन इंडिया) भी भारतीय लाइनअप में अपनी सभी कारों पर सितंबर के महीने में खास ऑफर दे रही है। डैटसन लाइनअप की कारों पर 54,500 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। डैटसन की भारतीय लाइन-अप में RediGo, Go और Go Plus जैसी कारें शामिल हैं। डैटसन के ऑफर में नगद छूट, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे फायदे शामिल हैं।
Trending Videos
Datsun redi-Go Interior
- फोटो : Datsun
Datsun RediGo पर क्या है ऑफर
डैटसन इंडिया भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Datsun RediGo (डैटसन रेडीगो) को सितंबर के महीने में खरीदने पर 29,500 रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी के ऑफर के तहत बुकिंग बेनेफिट्स के तौर पर 7,500 रुपये और 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। इसके साथ ही 7,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर सीमित समय के लिए हैं।
डैटसन इंडिया भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Datsun RediGo (डैटसन रेडीगो) को सितंबर के महीने में खरीदने पर 29,500 रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी के ऑफर के तहत बुकिंग बेनेफिट्स के तौर पर 7,500 रुपये और 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। इसके साथ ही 7,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर सीमित समय के लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Datsun Go
- फोटो : Datsun (for Reference Only)
Datsun Go पर कितनी छूट
डैटसन की हैचबैक कार Go पर भी कंपनी जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। सितंबर के महीने में Datsun Go कार खरीदने पर कंपनी 54,500 रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी के ऑफर के तहत 20,000 रुपये तक का नगद डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनेफिट्स दिया जा रहा है। Datsun Go पर कंपनी 7,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर दे रही है। इनके अलावा, ग्राहकों को 7,500 रुपये तक का बुकिंग बेनेफिट भी दिया जा रहा है।
डैटसन की हैचबैक कार Go पर भी कंपनी जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। सितंबर के महीने में Datsun Go कार खरीदने पर कंपनी 54,500 रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी के ऑफर के तहत 20,000 रुपये तक का नगद डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनेफिट्स दिया जा रहा है। Datsun Go पर कंपनी 7,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर दे रही है। इनके अलावा, ग्राहकों को 7,500 रुपये तक का बुकिंग बेनेफिट भी दिया जा रहा है।
Datsun Go and Go Plus
- फोटो : Amar Ujala
Datsun Go Plus पर फायदे
डैटसन इंडिया अपनी 7-सीटर कार Go Plus पर भी आकर्षक ऑफर दे रही है। सितंबर के महीने में Datsun Go Plus कार को खरीदने पर ग्राहक 49,500 रुपये तक के फायदे ले सकते हैं। ऑफर में 15,000 रुपये तक का नगद फायदा और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस कार पर 7,500 रुपये तक का बुकिंग बेनेफिट ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही, ग्राहकों को 7,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर भी दिया जा रहा है। बता दें कि ग्राहक बुकिंग बेनिफिट्स के फायदे सिर्फ 15 सितंबर तक ही उठा सकते हैं।
डैटसन इंडिया अपनी 7-सीटर कार Go Plus पर भी आकर्षक ऑफर दे रही है। सितंबर के महीने में Datsun Go Plus कार को खरीदने पर ग्राहक 49,500 रुपये तक के फायदे ले सकते हैं। ऑफर में 15,000 रुपये तक का नगद फायदा और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस कार पर 7,500 रुपये तक का बुकिंग बेनेफिट ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही, ग्राहकों को 7,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर भी दिया जा रहा है। बता दें कि ग्राहक बुकिंग बेनिफिट्स के फायदे सिर्फ 15 सितंबर तक ही उठा सकते हैं।
विज्ञापन
2020 Nissan
- फोटो : Nissan
Datsun (डेटसन) जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan Motors India Pvt. Ltd. (निसान मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड) की कम कीमत पर वाहन उपलब्ध कराने वाला ब्रांड है। कंपनी के ऑफर के तहत मिलने वाले बेनिफिट्स विभिन्न शहरों में अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें। यह ऑफर स्टॉक खत्म होने या 30 सितंबर 2020 तक मान्य है।