{"_id":"5ee2051b95d36035f41a74eb","slug":"ferrari-enzo-2003-sold-for-20-crore-rupees-in-the-online-auction-ferrari-enzo-sold-at-auction-ferrari-enzo-auction-results-ferrari-enzo-auction-price-ferrari-enzo-car-price-in-india-ferrari-india-rm-sotheby-car-auction","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"20 करोड़ रुपये में बिकी Ferrari की यह कार, ऑनलाइन ऑक्शन में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
20 करोड़ रुपये में बिकी Ferrari की यह कार, ऑनलाइन ऑक्शन में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 11 Jun 2020 03:49 PM IST
विज्ञापन
Ferrari Enzo
- फोटो : Social Media
वर्ष 2003 में बनी एक Ferrari Enzo (फरारी एनजो) कार ने हाल ही में आरएम सोथबी द्वारा आयोजित सुपरकार की ऑनलाइन-नीलामी में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस डिजिटल इवेंट में इस कार के लिए 2.64 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) की बोली लगाई गई।
Trending Videos
Ferrari Enzo
- फोटो : Social Media
रिपोर्ट के मुताबिक चर्चा में आई यह सुपरकार सिर्फ 1,250 मील चली हुई है। इस कार में डुअल-टोन रेसिंग सीट दिए गए हैं। इसकी यह बात इसे अपने जैसी दूसरी कारों की तुलना में दुर्लभ बना देती है। नीलामी में कार की वास्तविक कीमत लगभग 652,000 डॉलर (लगभग 4 करोड़ 93 लाख रुपये) से चार गुना ज्यादा बोली लगाई गई। नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाकर कार के विजेता, पहियों पर चलने वाली इस कीमती मशीन के तीसरे मालिक बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ferrari Enzo
- फोटो : Social Media
इंजन
Ferrari Enzo सुपरकार को पहली बार शोकेस किए गए और इसकी बिक्री को, लगभग 17 साल बीत चुके हैं, लेकिन यह सड़क पर आज भी एक बहुत ही सक्षम वाहन बना हुआ है। इस सुपरकार में 6.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 651 hp का पीक पावर और 657 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Ferrari Enzo सुपरकार को पहली बार शोकेस किए गए और इसकी बिक्री को, लगभग 17 साल बीत चुके हैं, लेकिन यह सड़क पर आज भी एक बहुत ही सक्षम वाहन बना हुआ है। इस सुपरकार में 6.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 651 hp का पीक पावर और 657 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Ferrari 250 GTO
- फोटो : For Representation Only
सोथबी द्वारा डिजिटल नीलामी में बेची गई Enzo वहां नीलाम हुई फरारी की अन्य कारों में से एक थी। 1985 में बनी हुई Ferrari 288 GTO (फरारी 288 GTO) 2.31 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ 48 लाख रुपये) में बेची गई, जबकि 1958 निर्मित Ferrari 250 GT कूपे कार 671,000 डॉलर (लगभग 5 करोड़ 8 लाख रुपये) में बेची गई।
विज्ञापन
Ferrari Enzo
- फोटो : Social Media
आरएम सोथबी के ग्लोबल हेड ऑफ ऑक्शंस, गॉर्ड डफ ने कहा, "हम विशेष रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए क्यूरेट की गई हमारी पहली ऑनलाइन ओन्ली कलेक्टर कार नीलामी के नतीजों से बेहद खुश हैं।" उन्होंने कहा, "Ferrari Enzo और 288 GTO दोनों की बिक्री ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर छुआ है, और यह साबित किया है कि आरएम सोथबी का ऑनलाइन ओनली प्लेटफॉर्म क्या हासिल कर सकता है, इसके साथ ही हमारे ग्राहकों किस विश्वास के साथ बोली लगा सकते हैं।"
#RESULTS: Our Online Only: Driving into Summer auction saw great success this past week with $16.4M in sales, led by a 2003 #Ferrari #Enzo at $2.64M, becoming the most valuable car sold in a dedicated online only #collectorcar auction! Complete results at https://t.co/9d2Q4UYnH7. pic.twitter.com/chCmbjbzza
— rmsothebys (@rmsothebys) June 1, 2020