सब्सक्राइब करें

Hero MotoCorp की चार नई बाइक्स भारत में जल्द होंगी लॉन्च ! देखिये फोटो

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: Bani Kalra Updated Tue, 22 Oct 2019 07:16 AM IST
विज्ञापन
Hero MotoCorp may launch all new 4 new 300cc bikes in india
Hero motocorp upcoming 300cc bikes - फोटो : Amar Ujala

Honda से अलग होकर Hero MotoCorp का जलवा आज भी भारत में कायम है। कंपनी लगातार बदलते ट्रेंड को देखते हुए नए-नए मॉडल्स लॉन्च करने में लगी है, अब कंपनी बड़े इंजन वाली बाइक्स पर फोकस करती हुई नजर आ रही है। 200cc इंजन में हीरो कई बाइक्स फिलहाल बाजार में मौजूद हैं, लेकिन अब कंपनी 200cc से ऊपर के सेगमेंट पर फोकस कर रही है । मीडिया रिपोर्ट्स और हमारे सोर्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प 300cc इंजन वाली बाइक्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, नई बाइक्स X सीरीज के तहत लॉन्च होंगी। आइये जानते हैं इनके बारे में....  

Trending Videos

Hero Xpulse 300

Hero MotoCorp may launch all new 4 new 300cc bikes in india
Hero motocorp upcoming 300cc bikes - फोटो : Social

कुछ समय पहले हीरो मोटोकॉर्प ने  Xpulse 200 को भारत में लॉन्च किया था। यह बाइक इम्पल्स का अपग्रेडेड वर्जन है। बाइक तो अच्छी है लेकिन जो लोग फुल एडवेंचर का मजा लेना उनके हिसाब से इसमें पावर की कमी है। ऐसे में कंपनी अब Xpulse 200 का अपग्रेड वर्जन लेकर आ रही है। नए मॉडल में नई एलईडी हेडलैम्प, बड़ा और मस्क्युलर फ्यूल टैंक मिल सकता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलेगी  बाइक में 300cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस होगा। अगले साल ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया जा सकता है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

Hero Xtreme 300S

Hero MotoCorp may launch all new 4 new 300cc bikes in india
Hero Xtreme 300S - फोटो : Social

Xtreme 300S भी हीरो मोटोकॉर्प की एक 300cc इंजन से लैस होगी। यह एक फुल-फेयर्ड बाइक होगी जोकि अगले साल तक बाजार में उतारी जा सकती है। इसका डिजाइन स्पोर्टी होगा जोकि यूथ को लुभाएगा। इसमें मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और नए डिजाइन वाला एलईडी हेडलैम्प खास फीचर्स में शामिल होंगे।

Hero XF3R

Hero MotoCorp may launch all new 4 new 300cc bikes in india
Hero XF3R - फोटो : Social

ऑटो एक्सपो 2016 में कंपनी ने XF3R कॉन्सेप्ट बाइक को पेश किया था। उस समय लोगों ने भी इस खूब पसंद किया।  बाद में कंपनी ने भारत में इसका पेटेंट भी कराया। कंपनी अगले साल की शुरुआत में इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को पेश कर सकता है। इस बाइक में 300cc का इंजन मिलेगा, सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, इसके आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी।

विज्ञापन

Hero Xpulse 300T

Hero MotoCorp may launch all new 4 new 300cc bikes in india
Hero Xpulse 300T - फोटो : Social
हीरो मोटोकॉर्प की Xpulse का दमदार वर्जन Xpulse 300T भी लाने की योजना है। जो लोग बाइक लम्बी दूरी तय करना पसंद है और जिन्हें ज्यदा पावर चाइये ऐसी लोगों के लिए इस बाइक को उतारे जाने की खबर है। बाइक में 300cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जोकि 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस होगा। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।  कंपनी इस बाइक को अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed