{"_id":"5dad95498ebc3e93be63561a","slug":"hero-motocorp-may-launch-all-new-4-new-300cc-bikes-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hero MotoCorp की चार नई बाइक्स भारत में जल्द होंगी लॉन्च ! देखिये फोटो","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Hero MotoCorp की चार नई बाइक्स भारत में जल्द होंगी लॉन्च ! देखिये फोटो
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Tue, 22 Oct 2019 07:16 AM IST
Honda से अलग होकर Hero MotoCorp का जलवा आज भी भारत में कायम है। कंपनी लगातार बदलते ट्रेंड को देखते हुए नए-नए मॉडल्स लॉन्च करने में लगी है, अब कंपनी बड़े इंजन वाली बाइक्स पर फोकस करती हुई नजर आ रही है। 200cc इंजन में हीरो कई बाइक्स फिलहाल बाजार में मौजूद हैं, लेकिन अब कंपनी 200cc से ऊपर के सेगमेंट पर फोकस कर रही है । मीडिया रिपोर्ट्स और हमारे सोर्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प 300cc इंजन वाली बाइक्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, नई बाइक्स X सीरीज के तहत लॉन्च होंगी। आइये जानते हैं इनके बारे में....
Trending Videos
Hero Xpulse 300
2 of 5
Hero motocorp upcoming 300cc bikes
- फोटो : Social
कुछ समय पहले हीरो मोटोकॉर्प ने Xpulse 200 को भारत में लॉन्च किया था। यह बाइक इम्पल्स का अपग्रेडेड वर्जन है। बाइक तो अच्छी है लेकिन जो लोग फुल एडवेंचर का मजा लेना उनके हिसाब से इसमें पावर की कमी है। ऐसे में कंपनी अब Xpulse 200 का अपग्रेड वर्जन लेकर आ रही है। नए मॉडल में नई एलईडी हेडलैम्प, बड़ा और मस्क्युलर फ्यूल टैंक मिल सकता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलेगी बाइक में 300cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस होगा। अगले साल ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hero Xtreme 300S
3 of 5
Hero Xtreme 300S
- फोटो : Social
Xtreme 300S भी हीरो मोटोकॉर्प की एक 300cc इंजन से लैस होगी। यह एक फुल-फेयर्ड बाइक होगी जोकि अगले साल तक बाजार में उतारी जा सकती है। इसका डिजाइन स्पोर्टी होगा जोकि यूथ को लुभाएगा। इसमें मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और नए डिजाइन वाला एलईडी हेडलैम्प खास फीचर्स में शामिल होंगे।
Hero XF3R
4 of 5
Hero XF3R
- फोटो : Social
ऑटो एक्सपो 2016 में कंपनी ने XF3R कॉन्सेप्ट बाइक को पेश किया था। उस समय लोगों ने भी इस खूब पसंद किया। बाद में कंपनी ने भारत में इसका पेटेंट भी कराया। कंपनी अगले साल की शुरुआत में इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को पेश कर सकता है। इस बाइक में 300cc का इंजन मिलेगा, सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, इसके आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
Hero Xpulse 300T
5 of 5
Hero Xpulse 300T
- फोटो : Social
हीरो मोटोकॉर्प की Xpulse का दमदार वर्जन Xpulse 300T भी लाने की योजना है। जो लोग बाइक लम्बी दूरी तय करना पसंद है और जिन्हें ज्यदा पावर चाइये ऐसी लोगों के लिए इस बाइक को उतारे जाने की खबर है। बाइक में 300cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जोकि 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस होगा। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी इस बाइक को अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।