{"_id":"5d71fda38ebc3e0147578986","slug":"hero-motocorp-will-launch-new-splendor-bs6-this-festive-season","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hero MotoCorp की नई Splendor इस दिवाली पर होगी लॉन्च, मिलेगा BS6 इंजन","category":{"title":"Bike Review","title_hn":"बाइक रिव्यू","slug":"bike-review"}}
Hero MotoCorp की नई Splendor इस दिवाली पर होगी लॉन्च, मिलेगा BS6 इंजन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Fri, 06 Sep 2019 12:40 PM IST
इस समय ऑटो सेक्टर मंदी की चपेट में है लेकिन हीरो स्पलेंडर मंदी के समय में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है। जुलाई के ही आंकड़ो पर नजर डालें तो 31.42 कम बिक्री होने के बावजूद भी यह बीके सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी। आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प अपने सबसे मॉडल्स को BS6 में अपग्रेड करने में लगी है और स्प्लेंडर, कंपनी की पहली BS6 प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली बाइक होगी।
Trending Videos
जून में मिला BS6 प्रमाणपत्र
2 of 3
new Splendor BS6
- फोटो : Amar ujala
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 10 जून को, हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की थी कि इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) से स्प्लेंडर iSmart 110 को BS6 प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था। जिसके बाद हीरो मोटोकॉर्प देश की पहली टू-व्हीलर कंपनी बन गई जिसे यह प्रमाणपत्र मिला। और अब तीन महीने बाद कंपनी ने BS6 स्प्लेंडर iSmart 110 को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि, शुरू में भेजे गए इन मॉडल्स को ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा। फिलहाल इस बाइक के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया है। और ना ही इसकी बुकिंग शुरू हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कब होगी लॉन्च ?
3 of 3
new Splendor BS6
- फोटो : Social
सोर्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प इस साल दिवाली के आस-पास नई स्प्लेंडर BS6 को लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन अभी इसकी लॉन्च की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। कंपनी के मुताबिक BS6 माइग्रेशन प्लान पटरी पर है और उनकी सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को 1 अप्रैल, 2020 की समय सीमा से पहले BS6 में अपग्रेड कर दिए जाने की उम्मीद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।