सब्सक्राइब करें

ऑल-न्यू 2020 Honda City कार का उत्पादन शुरू, जुलाई में हो रही है लॉन्च, पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 23 Jun 2020 04:56 PM IST
विज्ञापन
honda city 2020 features price specifications in hindi: all new honda city 2020 launch date in india honda city 2020 5th generation india new honda city 2020 india interior honda city 2020 new features honda city 2020 safety features
Honda City 2020 5th Generation - फोटो : Honda
Honda Cars India Ltd. (HCIL), होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को एलान किया कि कंपनी भारत में अपनी सबसे बहुप्रतीक्षित ऑल-न्यू 2020 Honda City (होंडा सिटी) का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस लक्जरी सेडान कार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्लांट में बनाया जा रहा है। कंपनी के COVID-19 रोकथाम के लिए सभी सरकारी नियमों और कंपनी के सुरक्षा प्रोटोकॉल के बाद जून के मध्य से इस प्लाटं में कार फिर से शुरू किया था। जापान की इस मल्टीनेशनल कंपनी की पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी कार को काफी पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग आगे के लिए टाल दी गई थी। अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि नई 2020 होंडा सिटी कार जुलाई में लॉन्च होगी। 

 
Trending Videos
honda city 2020 features price specifications in hindi: all new honda city 2020 launch date in india honda city 2020 5th generation india new honda city 2020 india interior honda city 2020 new features honda city 2020 safety features
2020 Honda City - फोटो : For Representation Only
इंजन और माइलेज
होंडा का दावा है कि 2020 होंडा सिटी अपने सेगमेंट में सबसे लंबी और चौड़ी कार होगी। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज और 2020 ह्यूंदै वर्ना जैसी कारें शामिल हैं। नई होंडा सिटी में नई BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 6600 rpm पर 121 PS का पावर और 4300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह नई तकनीक VTC के साथ पेश किया गया है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीटी के साथ आता है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर और CVT के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। 

जबकि डीजल वेरिएंट में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 3600 rpm पर 100 PS का पावर और 1750 rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। य़ह इंजन 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
honda city 2020 features price specifications in hindi: all new honda city 2020 launch date in india honda city 2020 5th generation india new honda city 2020 india interior honda city 2020 new features honda city 2020 safety features
2020 Honda City India - फोटो : For Representation Only
होंडा सिटी के नए फीचर्स
ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार और स्मार्ट डिवाइस इकोसिस्टम के बढ़ते इस्तेमाल के ट्रेंड को देखते हुए, होंडा सिटी Alexa remote capability (अलेक्सा रिमोट क्षमता) के साथ आने वाली भारत की पहली कनेक्टेड कार है। इस फीचर के जरिए ग्राहकों अपने घर में आराम से बैठकर अपनी कार के साथ कनेक्ट हो सकेंगे। इसके साथ ही नई सिटी में फुल LED हेडलैम्प, जेड-शेप्ड रैप-एराउंड LED टेल लैम्प, जी-मीटर के साथ 17.7 cm HD फुल कलर TFT मीटर, लेन-वॉच कैमरा, एगाइल हैंडलिंग असिस्ट (AHA) के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA) जैसे कई फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट में किसी कार में पहली बार दिए जा रहे हैं। 
honda city 2020 features price specifications in hindi: all new honda city 2020 launch date in india honda city 2020 5th generation india new honda city 2020 india interior honda city 2020 new features honda city 2020 safety features
Honda City - फोटो : Honda
डिजाइन
न्यू जेनरेशन होंडा सिटी का डिजाइन और लुक पहले से काफी स्पोर्टी हो गया है। साथ ही नई सिटी पहले की तुलना में बड़ी है और इसका केबिन स्पेस ज्यादा है। अपने सेगमेंट में नई होंडा सिटी की लंबाई 4549 mm के साथ सबसे ज्यादा है और चौड़ाई 1748 मिमी है। कार को इसकी ASEAN N-CAP 5 स्टार रेटिंग समकक्ष बॉडी के साथ सबसे ज्यादा सुरक्षा देने के हिसाब से बनाया गया है। 
विज्ञापन
honda city 2020 features price specifications in hindi: all new honda city 2020 launch date in india honda city 2020 5th generation india new honda city 2020 india interior honda city 2020 new features honda city 2020 safety features
Honda City - फोटो : Honda
इंटीरियर
कार के इंटीरियर को हाई कन्ट्रास्ट और हाई क्वालिटी के साथ तैयार किया गया है। कार को एक्सक्लूसिव लेदर अपहोल्स्ट्री और कंटेम्प्रेरी सीट डिजाइन, सॉफ्ट पैड के साथ सेंटर आर्मरेस्ट व डोर ट्रिम्स, बेहतर एयर फ्लो के साथ रियर एसी वेंटीलेशन और रियर सन शेड के साथ लग्जरी के लिए डिजाइन किया गया है। नई होंडा सिटी में बेस्ट-इन-क्लास नी-रूम और लेगरूम, बेहतर रियर सीट शॉल्डर रूम, बेहतर विजीबिलिटी और 506 लीटर के टॉप क्लास ट्रंक क्षमता दी गई है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed