आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाए हैं, जो आपके सबसे ज्यादा काम आएगी। आज हम आपको देश की पांच सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सड़क दुर्घटना के दौरान आपकी जान बचाएंगी। दरअसल कारों की सेफ्टी परफॉर्मेंस को लेकर Global NCAP टेस्ट कराती है। यहां हर कार का कई राउंड में टेस्ट किया जाता है। इस दौरान देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो यह कार वयस्कों (एडल्ट) और बच्चों (चाइल्ड) की जान को कितना बचा पाएंगी। इस टेस्टिंग में कार का वैज्ञानिक स्तर पर एक्सीडेंट कराया जाता है। ऐसे में हर कार के परफॉर्मेंस के आधार पर उसे अंक और रेटिंग दी जाती है। तो जानते हैं वो कौन सी पांच कारें हैं, जिन्हें Global NCAP सबसे सुरक्षित मानती है।
{"_id":"5f12d7ea8ebc3e63dc7652cc","slug":"mahindra-xuv300-to-tata-altroz-to-nexon-to-marazzo-to-volkswagen-polo-here-are-five-safest-cars-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये हैं देश की 5 सबसे सुरक्षित कारें, सड़क हादसों के दौरान बचाएंगी आपकी जान","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
ये हैं देश की 5 सबसे सुरक्षित कारें, सड़क हादसों के दौरान बचाएंगी आपकी जान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Sun, 19 Jul 2020 10:19 AM IST
विज्ञापन
Top 5 Safest Car in India
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
Mahindra XUV300
- फोटो : Mahindra Website
Mahindra XUV300
Global NCAP के मुताबिक XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है।
- एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है।
- टेस्टिंग के दौरान एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक मिले हैं।
- इस गाड़ी को Global NCAP की तरफ से फर्स्ट एवर च्वाइस अवार्ड मिल चुका है।
- सुरक्षा के लिए इसके टॉप वेरिएंट में- 7 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata-Altroz-Official-1
Tata Altroz
Tata की Altroz देश की दूसरी सबसे सुरक्षित कार है। वहीं, हैचबैक सेगमेंट में यह सबसे सुरक्षित कार है।
- एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है।
- टेस्टिंग के दौरान एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16.13 अंक मिले हैं। हालांकि, चाइल्ड प्रोटेक्शन में इसका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं है, जहां इसे 49 में से 29 अंक मिले हैं।
- सुरक्षा के लिए इसमें- इसमें दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर और Isofix चाइल्ड-सीट माउंट दिया गया है। टॉप वेरिएंट में हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर फॉग लैंप दिया गया है।
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है।
tata nexon variant with sunroof
- फोटो : Tata Motors
Tata Nexon
- Tata Nexon देश की तीसरी सबसे सुरक्षित कार है।
- एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है।
- टेस्टिंग के दौरान एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16.06 अंक मिले हैं। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 25 अंक मिले हैं।
- सुरक्षा के लिए इसमें- Tata Nexon के सभी वेरिएंट्स में दो एयरबैग, ABS और Isofix चाइल्ड-सीट माउंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये है।
विज्ञापन
Mahindra Marazzo DC Design
- फोटो : Mahindra Marazzo
Mahindra Marazzo
- Mahindra Marazzo देश की चौथी सबसे सुरक्षित कार है। यह भारत में बनी पहली MPV (मल्टी परपज व्हीकल) जिसे Global NCAP की तरफ से 4-स्टार रेटिंग मिली है।
- एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 2 स्टार रेटिंग मिली है।
- टेस्टिंग के दौरान एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 12.85 अंक मिले हैं। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 22.22 अंक मिले हैं।
- सुरक्षा के लिए इसमें- इसके सभी वेरिएंट्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, ड्राइवर साइड सीट-बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीट-बेल्ट प्रिटेंसर और पीछे की सीटों के लिए Isofix एंकरेज दिया गया है।
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।