{"_id":"5f4910f28ebc3e3d04403c62","slug":"maruti-suzuki-launches-subscription-programme-in-collaboration-with-myles-automotive-technologies-as-a-pilot-project-in-hyderabad-and-pune","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"17,600 रुपये में घर लाएं नई कार, Maruti Suzuki ने पेश की नई सर्विस","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
17,600 रुपये में घर लाएं नई कार, Maruti Suzuki ने पेश की नई सर्विस
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 31 Aug 2020 01:13 PM IST
विज्ञापन
Maruti Vitara Brezza 2020 Auto Expo
- फोटो : Amar Ujala
देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) एक खास योजना लेकर आई है। कंपनी यह योजना उन लोगों के लिए लाई है जो नई कार खरीदे बिना कार मालिक बनने का अनुभव और फायदा लेना चाहते हैं। अब आप बिना खरीदे मारुति की कार को किराये पर लेकर चला सकते हैं। मारुति की यह नई सर्विस फिलहाल दो शहरों- हैदराबाद और पुणे में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। कंपनी ने Myles Automotive Technologies (माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज) के साथ मिलकर एक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू किया है। माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज एक सेल्फ-ड्राइव के लिए किराये पर कार उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी कर मारुति सुजुकी भी अन्य ऑटो निर्माताओं की तरह कार रेंटल सेवा देने लगी है।
Trending Videos
Maruti Suzuki Ciaz
- फोटो : Maruti Suzuki
क्या है योजना
ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना आउटलेट से स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा और नेक्सा डीलरशिप से बलेनो, सियाज और एक्सएल 6 जैसे मॉडल को बिना खरीदे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। मारुति के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत ग्राहक इन कारों को 12 महीने से लेकर 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना आउटलेट से स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा और नेक्सा डीलरशिप से बलेनो, सियाज और एक्सएल 6 जैसे मॉडल को बिना खरीदे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। मारुति के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत ग्राहक इन कारों को 12 महीने से लेकर 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
swift
- फोटो : For Reference Only
फिलहाल दो शहरों में योजना
कंपनी की इस सब्सक्रिप्शन योजना के तहत ग्राहकों को पुणे में स्विफ्ट Lxi के लिए हर महीने 18,350 रुपये और हैदराबाद में 17,600 रुपये का किराया देना होगा। इस किराये में सभी टैक्स शामिल हैं और ग्राहकों को इसके अलावा कोई डाउन पेमेंट भी नहीं करना होगा। ग्राहक द्वारा चुनी गई सब्सक्रिप्शन योजना खत्म हो जाने के बाद, कंपनी ग्राहक को उस कार को खरीदने का भी विकल्प देती है।
कंपनी की इस सब्सक्रिप्शन योजना के तहत ग्राहकों को पुणे में स्विफ्ट Lxi के लिए हर महीने 18,350 रुपये और हैदराबाद में 17,600 रुपये का किराया देना होगा। इस किराये में सभी टैक्स शामिल हैं और ग्राहकों को इसके अलावा कोई डाउन पेमेंट भी नहीं करना होगा। ग्राहक द्वारा चुनी गई सब्सक्रिप्शन योजना खत्म हो जाने के बाद, कंपनी ग्राहक को उस कार को खरीदने का भी विकल्प देती है।
baleno
- फोटो : For Reference Only
सब्सक्रिप्शन सर्विस में ये भी शामिल
इस सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत कंपनी को दिए जाने वाले किराये में कार का पूरा रखरखाव, बीमा, चौबीसों घंटे रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल होंगी। इसके अलावा ग्राहकों को सर्विस के आखिर में कार बेचने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मायल्स, मारुति सुज़ुकी के डीलर चैनल के जरिए कारों के रखरखाव, बीमा कवरेज और रोड साइड असिस्टेंस का ध्यान रखेगी।
इस सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत कंपनी को दिए जाने वाले किराये में कार का पूरा रखरखाव, बीमा, चौबीसों घंटे रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल होंगी। इसके अलावा ग्राहकों को सर्विस के आखिर में कार बेचने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मायल्स, मारुति सुज़ुकी के डीलर चैनल के जरिए कारों के रखरखाव, बीमा कवरेज और रोड साइड असिस्टेंस का ध्यान रखेगी।
विज्ञापन
Maruti Suzuki XL6
- फोटो : Amar Ujala
कई कंपनियां लाईं ऐसी स्कीम
मारुति से पहले कई ऑटो निर्माता इस तरह की योजना पेश कर चुके हैं। इसके तहत ग्राहक एक निश्चित समय के लिए कार किराये पर लेते हैं। खास बात है कि इसके लिए ग्राहकों को कार की पूरी कीमत नहीं देनी होती। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत इस्तेमाल की जाने वाली कारों पर मालिकाना हक मारुति सुजुकी का रहेगा।
मारुति से पहले कई ऑटो निर्माता इस तरह की योजना पेश कर चुके हैं। इसके तहत ग्राहक एक निश्चित समय के लिए कार किराये पर लेते हैं। खास बात है कि इसके लिए ग्राहकों को कार की पूरी कीमत नहीं देनी होती। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत इस्तेमाल की जाने वाली कारों पर मालिकाना हक मारुति सुजुकी का रहेगा।