{"_id":"60ffbe878ebc3e09476ea331","slug":"maruti-suzuki-price-hike-in-july-2021-maruti-suzuki-swift-price-hike-maruti-suzuki-price-hike-news-2021","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki: मारुति की ये बेस्ट सेलिंग कार हुई महंगी, जानें हर वेरिएंट की नई कीमत","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Maruti Suzuki: मारुति की ये बेस्ट सेलिंग कार हुई महंगी, जानें हर वेरिएंट की नई कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 27 Jul 2021 01:36 PM IST
विज्ञापन
Maruti Swift
- फोटो : For Reference Only
Maruti Suzuki Swift Gets Price Hike : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने इस महीने की शुरुआत में, अपनी कुछ चुनिंदा कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसके बाद कंपनी ने स्विफ्ट वेरिएंट के साथ-साथ पूरे सीएनजी लाइनअप के सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब वेरिएंट के आधार पर कीमत में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी सामने आई है। भारतीय बाजार में लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकनेवाली हैचबैक कारों में शुमार Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी हर वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी।
Trending Videos
Maruti Suzuki Swift Facelift 2021
- फोटो : Maruti Suzuki
वेरिएंट्स के आधार पर कितने बढ़े दाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहां स्विफ्ट के ज्यादातर वेरिएंट्स की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं दो वेरिएंट्स की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है। जिन वेरिएंट्स के दाम सबसे ज्यादा बढ़ाए गए हैं उनमें Vxi, Vxi AMT, Zxi, Zxi AMT, Zxi Plus, Zxi Plus AMT और Zxi Plus डुअल-टोन शामिल हैं। जबकि, Lxi वेरिएंट की कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और Zxi Plus AMT डुअल-टोन वेरिएंट में 1000 रुपये का सबसे कम इजाफा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहां स्विफ्ट के ज्यादातर वेरिएंट्स की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं दो वेरिएंट्स की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है। जिन वेरिएंट्स के दाम सबसे ज्यादा बढ़ाए गए हैं उनमें Vxi, Vxi AMT, Zxi, Zxi AMT, Zxi Plus, Zxi Plus AMT और Zxi Plus डुअल-टोन शामिल हैं। जबकि, Lxi वेरिएंट की कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और Zxi Plus AMT डुअल-टोन वेरिएंट में 1000 रुपये का सबसे कम इजाफा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Swift Facelift 2021
- फोटो : Maruti Suzuki
स्विफ्ट की कीमत और माइलेज
हाल ही में कंपनी ने मारुति स्विफ्ट के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। अब मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.6 लाख रुपये हो गई है और जो 8.56 लाख रुपये तक जाती है। यह दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है। इस कार में 1.2-लीटर K12N पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 90 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके नए इंजन में पिस्टन कूलिंग जेट, ज्यादा कम्प्रेशन रेसियो और कूल्ड EGR सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक स्विफ्ट कार में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं यह कार AGS ट्रांसमिशन के साथ 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
हाल ही में कंपनी ने मारुति स्विफ्ट के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। अब मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.6 लाख रुपये हो गई है और जो 8.56 लाख रुपये तक जाती है। यह दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है। इस कार में 1.2-लीटर K12N पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 90 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके नए इंजन में पिस्टन कूलिंग जेट, ज्यादा कम्प्रेशन रेसियो और कूल्ड EGR सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक स्विफ्ट कार में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं यह कार AGS ट्रांसमिशन के साथ 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Celerio
- फोटो : Maruti Suzuki
बिक्री में इजाफा
जून 2021 में, मारुति सुजुकी ने 1.65 लाख से ज्यादा वाहनों का निर्माण किया। इस बीच, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद ऑटो बाजार अपनी खोई हुई रफ्तार को वापस पाना चाहता है। भारत में प्रमुख कार निर्माताओं ने जून के महीने के दौरान बिक्री के आंकड़े में तेज वृद्धि दर्ज की क्योंकि महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है। मारुति सुजुकी ने जून में कुल 1,30,348 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि मई में हुई बिक्री से 35,293 यूनिट्स ज्यादा थी।
जून 2021 में, मारुति सुजुकी ने 1.65 लाख से ज्यादा वाहनों का निर्माण किया। इस बीच, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद ऑटो बाजार अपनी खोई हुई रफ्तार को वापस पाना चाहता है। भारत में प्रमुख कार निर्माताओं ने जून के महीने के दौरान बिक्री के आंकड़े में तेज वृद्धि दर्ज की क्योंकि महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है। मारुति सुजुकी ने जून में कुल 1,30,348 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि मई में हुई बिक्री से 35,293 यूनिट्स ज्यादा थी।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Ignis
- फोटो : Maruti Suzuki
हर सेगमेंट में बढ़ी बिक्री
बिक्री के आंकड़ों में उछाल में सबसे बड़ा फायदा कॉम्पैक्ट सेगमेंट के वाहनों में दर्ज किया गया, जिसमें स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर शामिल हैं। इन कारों की बिक्री का आंकड़ा मई में 20,343 कारों से बढ़कर जून में 68,849 यूनिट्स हो गया। कंपनी ने ऑल्टो और एस-प्रेसो वाले मिनी-कार सेगमेंट में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की है। बिक्री का आंकड़ा मई में 4,760 यूनिट्स से जून 2021 में बढ़कर 17,439 हो गया।
बिक्री के आंकड़ों में उछाल में सबसे बड़ा फायदा कॉम्पैक्ट सेगमेंट के वाहनों में दर्ज किया गया, जिसमें स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर शामिल हैं। इन कारों की बिक्री का आंकड़ा मई में 20,343 कारों से बढ़कर जून में 68,849 यूनिट्स हो गया। कंपनी ने ऑल्टो और एस-प्रेसो वाले मिनी-कार सेगमेंट में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की है। बिक्री का आंकड़ा मई में 4,760 यूनिट्स से जून 2021 में बढ़कर 17,439 हो गया।