अगर आप महंगी कीमत के कारण बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपके लिए देश की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक Bajaj CT 100 लेकर आए हैं। सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि यह बाइक भारतीय बाजार में कितने रंगों में आती है। इसके बाद हम आपको इसकी माइलेज से लेकर इंजन और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा आखिर में हम आपको इस बाइक के सभी वेरिएंट्स की कीमतों की जानकारी देंगे। इस खबर के आखिर में आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह बाइक कितनी फिट बैठती है। तो डालते हैं एक नजर,
{"_id":"5e574c7f8ebc3ef37e0c0ed0","slug":"meet-india-cheapest-motorcycle-bajaj-ct-100-in-three-beautiful-colour-variants","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इन 3 खूबसूरत रंगों में आती है देश की सबसे सस्ती बाइक, मिलता है 90 kmpl का तगड़ा माइलेज","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
इन 3 खूबसूरत रंगों में आती है देश की सबसे सस्ती बाइक, मिलता है 90 kmpl का तगड़ा माइलेज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Thu, 27 Feb 2020 10:28 AM IST
विज्ञापन
Bajaj CT 100
- फोटो : Bajaj Auto
Trending Videos
Bajaj CT 100
- फोटो : Bajaj Auto
- कलर वेरिएंट्स- Bajaj CT 100 भारतीय बाजार में तीन कलर वेरिएंट्स में आती है। इनमें Gloss Ebony Black के साथ Blue Decals, Matte Olive Green के साथ Yellow Decals और Gloss Flame Red के साथ Bright Red Decals शामिल हैं।
- वेरिएंट्स: Bajaj CT 100 भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स में आती है। इममें ES ALLOY, KS ALLOY और KS SPOKE शामिल है। हालांकि, केवल ES ALLOY और CT 100 KS ALLOY में ही आपको BS6 इंजन का विकल्प मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bajaj CT 100 Gloss Ebony Black with Blue Decals
- फोटो : Bajaj Auto
Bajaj CT 100 (Gloss Ebony Black with Blue Decals)
- रफ्तार: Bajaj CT 100 की टॉप स्पीड 90 kmph है।
- माइलेज: दावा किया जाता है कि Bajaj CT 100 में 90kmpl तक का माइलेज मिलता है।
- पेट्रोल टैंक: Bajaj CT 100 में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
Bajaj CT 100
- फोटो : Bajaj Auto
Bajaj CT 100 (Matte Olive Green with Yellow Decals)
- इंजन: Bajaj CT 100 में 102cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है।
- परफॉर्मेंस: Bajaj CT 100 का इंजन 7500 rpm पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- ट्रांसमिशन: Bajaj CT 100 के तीनों वेरिएंट्स में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
विज्ञापन
Bajaj CT 100
- फोटो : Bajaj Auto
Bajaj CT 100 (Gloss Flame Red with Bright Red Decals)
- सस्पेंशन: इसके फ्रंट में 125 मिलीमीटर का हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक और रियर में 110 मिलीमीटर का व्हील ट्रैवल SNS सस्पेंशन दिया है।
- ब्रेक: इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक और रियर में CBS के साथ 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।