{"_id":"5d3ff6db8ebc3e6cb8325591","slug":"most-affordable-hatchback-cars-in-india-all-you-need-to-know","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भारत की चार सबसे किफायती कारें, माइलेज 25 के पार और कीमत 2.76 लाख से शुरू","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
भारत की चार सबसे किफायती कारें, माइलेज 25 के पार और कीमत 2.76 लाख से शुरू
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Tue, 30 Jul 2019 11:43 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Most affordable hatchback cars
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
ऑटो सेक्टर पिछले 8 महीनों से मंदी की चपेट में है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेस्टिव सीजन में वाहनों की अच्छी बिक्री होगी। और वैसे भी भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान ही लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं। तो शुरूआत करते है सबसे किफायती कारों से, जी हां यदि आप भी इस फेस्टिव सीजन में एक नई और किफायती कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही कारों की नई लिस्ट लेकर आये हैं।
Trending Videos
Renault KWID
2 of 5
Kwid Most affordable hatchback
- फोटो : Amar Ujala
कम कीमत, बेहतर स्पेस और स्पोर्टी लुक्स की वजह से KWID जब से भारत में आई है तब से लेकर आज तक यह कार लोगों के दिलों पर राज कर रही है। जो लोग क्विड को पसंद करते हैं वो किसी अन्य कार को खरीदना पसंद नहीं करते (कुछ ग्राहकों से बातचीत के बाद)। इस कार में 800cc का इंजन लगा है जो 54PS की पावर और 72Nm टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबिक्स से लैस है यह इंजन एक लीटर पेट्रोल में 25.17 की माइलेज देता है। कार में 13 इंच के टायर्स लगे हैं। दिल्ली में इस कार की कीमत 2.76 लाख रुपये से शुरू होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Datsun redi-GO
3 of 5
Datsun redi-GO Most affordable hatchback
- फोटो : Amar Ujala
छोटी कारों में Datsun की redi-GO भी ग्राहकों को अपने स्टाइलिश लुक की मदद से लुभा रही है। इस कार में 800cc का इंजन लगा है जो 54PS की पावर और 72Nm टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह कार 23km की माइलेज देती है। कार में 13 इंच के टायर्स लगे हैं। इसमें स्पेस अच्छा है, 5 लोगों के बैठने की जगह इसमें दी गई है।
Maruti Suzuki Alto
4 of 5
Alto Most affordable hatchback
- फोटो : Amar Ujala
मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो, नए फीचर्स के साथ मार्किट में उपलब्ध है, इसमें अब नया BS-6 इंजन लगा है। यह देश की सबसे किफायती कारों में से एक है। नई ऑल्टो में पुराना 800cc वाला ही इंजन लगाया है, लेकिन इसे बीएस-6 में अपग्रेड कर दिया है। यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह कार अब 24.7 किलोमीटर की माइलेज देती है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है।
विज्ञापन
Datsun GO
5 of 5
Datsun Go Most affordable hatchback cars
- फोटो : Amar Ujala
कम कीमत में बेहतर स्पेस और बढ़िया इंजन इस कार पहचान है। Datsun ने नई GO को पहले से बेहतर करके कुछ समय पहले ही उतारा था दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 3.32 लाख रुपये है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 68PS पावर और 104 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा भी है । एक लीटर पेट्रोल में यह कार 20 किलोमीटर का सफ़र तय करती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।