{"_id":"5c90b10cbdec22143356cbcb","slug":"pakistan-is-selling-indian-bike-after-changing-the-name","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नकलची पाकिस्तान, नाम बदलकर बेचता है 5 प्रसिद्ध इंडियन बाइक्स","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
नकलची पाकिस्तान, नाम बदलकर बेचता है 5 प्रसिद्ध इंडियन बाइक्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: संदीप भट्ट
Updated Tue, 19 Mar 2019 04:23 PM IST
हर चीज की कॉपी करने में वैसे तो अब तक चीन का ही बोल-बाला था। लेकिन पाकिस्तान भी शायद चीन की आदत अपना चुका है। पाकिस्तान में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं जो भारतीय मोटरसाइकिलो की कॉपी हैं और इनको देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि यह ओरिजनल है या रेप्लीका। खास बात यह है कि ये सभी बाइक्स भारत में काफी प्रसिद्व हैं। एक नजर पाकिस्तान की कॉपी की गई मोटरसाइकिल पर....
Trending Videos
Lion 150 ( Bajaj Pulsar )
2 of 6
बजाज पल्सर सीएस400
- फोटो : Bikedekho
बजाज ऑटो की पल्सर से तो सभी परिचित हैं यह बाइक भारत में बिकने वाली सबसे पसंदीदा बाइक है इस बाइक को सबसे पहले चीन ने कॉपी किया और इसे बाजार में Lion 150 के नाम से बेचना शुरू कर दिया। अब इस पल्सर बाइक को पाकिस्तान में भी बेचा जा रहा है। बता दें, इस मोटरसाइकिल में 150 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। और इसकी कीमत 1.8 लाख रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Loin Rokk ( Ktm 200 Duke)
3 of 6
Ktm duke 125cc
पल्सर ( Pulsar ) के बाद अगर भारतीय युवाओं में किसी बाइक को लेकर क्रेज है तो वो है केटीएम 200 ड्यूक। इस बाइक को पाकिस्तान Lion Rokk के नाम से बेच रहा है। यह बाइक देखने में पूरी तरह से केटीएम 200 ड्यूक लगती है।
Ycr 150 ( Honda CBR 250)
4 of 6
Honda CBR 250Rs
होंडा की साबीआर ( CBR) 250 को पाकिस्तान YCR 150 के नाम से अपनी मार्केट में भुना रहा है, हालांकि इस बाइक को अब भारतीय बाजार में नहीं बेचा जाता है क्योंकि यह वह बीएस-4 नॉर्म्स को पूरा नहीं कर रही है।
विज्ञापन
Conquer ( Yamaha R15 )
5 of 6
yamaha R15 dual abs
यामाहा की आर 15 को पाकिस्तान Conquer के नाम से बेच रहा है। यामाहा की बाइक अग्रेसिव डिजाइन के साथ भारत में काफी प्रसिद्व है। इस बाइक को यामाहा भारत में अपडेटेड वर्जन उतार चुकी है लेकिन पाकिस्तान में अभी भी इसका पुराना मॉडल ही बेचा जा रहा है। Conquer पाकिस्तान में 3 इंजन विकल्प 150सीसी, 200सीसी और 350सीसी में उपलब्ध है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।