सब्सक्राइब करें

Renault Duster: कंपनी ने पेश किया न्यू जेनरेशन मॉडल, देखें नए अवतार का नया लुक, डिजाइन और नए फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 24 Jun 2021 10:44 AM IST
विज्ञापन
renault duster 2022 revealed renault duster new generation renault duster 2022 features renault duster 2022 interior renault duster 2022 specifications
Renault Duster 2022 - फोटो : Renault
फ्रांस की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Renault (रेनो) के स्वामित्व वाली और कंपनी की सिस्टर ब्रांड Dacia (डेसिया) ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित न्यू जेनरेशन Duster (डस्टर) एसयूवी को पेश कर दिया है। इस एसयूवी को भारतीय बाजार में रेनो ब्रांड के तहत इसी नाम से बेचा जाता है। इस नई एसयूवी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ऑल-न्यू 2022 डस्टर एसयूवी के लुक और डिजाइन के साथ-साथ इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखे गए हैं। मिड-लाइफ फेसलिफ्ट के तौर पर नई 2022 डस्टर में डिजाइन के साथ ही नई टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी कई अपडेट किए गए हैं। 


कैसा है न्यू लुक
नई डस्टर में क्रोम ग्रिल के साथ वाई-आकार का हेडलाइट डिजाइन मिलता है जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग करता है। इसके साथ ही, नई डस्टर में एक और बड़े बदलाव में इसमें एलईडी फ्रंट इंडिकेटर्स मिलते हैं जो इस एसयूवी में पहली बार दिए गए हैं। इसमें नए एयरो-अनुकूलित 15-इंच और 16-इंच के व्हील ऑप्शन और स्पॉइलर डिजाइन भी मिलते हैं। इसके अलावा नई डस्टर में बोल्डर फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है। 
Trending Videos
renault duster 2022 revealed renault duster new generation renault duster 2022 features renault duster 2022 interior renault duster 2022 specifications
Renault Duster 2022 - फोटो : Renault
नया इंटीरियर और नए फीचर्स
नए अपडेटेड केबिन में नए डिजाइन का सेंटर कंसोल मिलता है जो ज्यादा स्टोरेज और नई मैटेरियल के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 8.0-इंच टचस्क्रीन मिलता है, जो एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम और ग्राफिक्स के साथ आता है। इसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है और यह अब एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। कार की कुछ अन्य अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हीटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। हालांकि हीटेड फ्रंट सीट्स सिर्फ एसयूवी के हाइर वेरिएंट्स में मिलेगा। इसमें मीडिया डिस्प्ले सिस्टम रेडियो, ब्लूटूथ, दो यूएसबी पोर्ट, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस रिकग्निशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें मल्टीव्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
renault duster 2022 revealed renault duster new generation renault duster 2022 features renault duster 2022 interior renault duster 2022 specifications
Renault Duster 2022 - फोटो : Renault
इंजन और पावर
नई डस्टर को अलग-अलग बाजारों के आधार पर कई इंजन विकल्पों के साथ बेचा जाएगा। यह एसयूवी 3 पेट्रोल, 1 डीजल और 1 बायो-फ्यूल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यूरोप में, नई डस्टर 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। यह इंजन में 89 bhp का पावर जेनरेट करता है। दूसरे इंजन के तौर पर 1.3-लीटर 128 bhp और 148 bhp का पावर देता है। इसके साथ ही यह एसयूवी 1.0-लीटर बायो-फ्यूल इंजन के साथ भी आती है वहीं इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है। 
renault duster 2022 revealed renault duster new generation renault duster 2022 features renault duster 2022 interior renault duster 2022 specifications
Renault Duster 2022 - फोटो : Renault
लॉन्चिंग डिटेल्स
कंपनी अभी भी भारतीय बाजार में डस्टर के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल की बिक्री करती है। नए मॉडल के देश में जल्द आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है क्योंकि रेनो इस समय सीएमएफ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल जैसे Kiger (काइगर), Kwid (क्विड) और Triber (ट्राइबर) की बिक्री पर ज्यादा ध्यान दे रही है। 
विज्ञापन
renault duster 2022 revealed renault duster new generation renault duster 2022 features renault duster 2022 interior renault duster 2022 specifications
Renault Duster 2022 - फोटो : Renault
कीमत
Dacia Duster यूरोप में सबसे सस्ती एसयूवी है जिसकी कीमत 12,500 पाउंड (करीब 12.87 लाख रुपये) से शुरू होती है। रिपोर्ट के मुताबिक फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed