{"_id":"605f1afec4e0b1059835dc0f","slug":"subcompact-suv-vs-hatchback-sub-compact-suv-india-what-is-a-subcompact-suv","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सब-कॉम्पैक्ट SUV की खूबियां: हैचबैक की तुलना में इसलिए लोकप्रिय हो रही हैं सब-4-मीटर एसयूवी कारें","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
सब-कॉम्पैक्ट SUV की खूबियां: हैचबैक की तुलना में इसलिए लोकप्रिय हो रही हैं सब-4-मीटर एसयूवी कारें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 27 Mar 2021 05:21 PM IST
विज्ञापन
Renault Kiger
- फोटो : For Refernce Only
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हैचबैक कार की मांग हमेशा से रही है। पहली बार कार खरीदने वाले एंट्री लेवल हैचबैक कार को ही प्राथमिकता देते हैं। एक बढ़िया हैचबैक के लिए 10 लाख रुपये तक का बजट होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने बजट में तो सब-कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खरीदी जा सकती है। भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।
Trending Videos
Hyundai Venue
- फोटो : Amar Ujala
बिक्री में अव्वल
सब-4-मीटर एसयूवी यानी 4 मीटर से छोटी एसयूवी कारों की बिक्री में जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में लगभग दोगुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे माना जा रहा है कि भारत में हैचबैक कारें अब पिछले पायदान पर पहुंच गई हैं। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में ऐसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से इन्हें ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यहां जानते हैं इन खूबियों के बारे में।
सब-4-मीटर एसयूवी यानी 4 मीटर से छोटी एसयूवी कारों की बिक्री में जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में लगभग दोगुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे माना जा रहा है कि भारत में हैचबैक कारें अब पिछले पायदान पर पहुंच गई हैं। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में ऐसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से इन्हें ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यहां जानते हैं इन खूबियों के बारे में।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Vitara Brezza
- फोटो : Maruti Suzuki
दमदार मौजूदगी
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सड़क पर मौजूदगी काफी जबरदस्त मानी जाती है। मारुति विटारा ब्रेजा हो या ह्यूंदै वेन्यू या क्रेटा। किसी भी हैचबैक की तुलना में सड़क पर इन एसयूवी की मौजूदगी एकदम से ध्यान खींचती है। कुछ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवीज में हैचबैक की तुलना में बेहतर इंजन मिलता है।
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सड़क पर मौजूदगी काफी जबरदस्त मानी जाती है। मारुति विटारा ब्रेजा हो या ह्यूंदै वेन्यू या क्रेटा। किसी भी हैचबैक की तुलना में सड़क पर इन एसयूवी की मौजूदगी एकदम से ध्यान खींचती है। कुछ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवीज में हैचबैक की तुलना में बेहतर इंजन मिलता है।
Kia Sonet
- फोटो : Kia Motrors
शानदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में आपको वो सभी फीचर्स मिल जाते हैं जो एक हैचबैक कार में दिए जा रहे हैं। कुछ एसयूवी कारों में तो हैचबैक की कीमत में आपको वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
फीचर्स की बात करें तो सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में आपको वो सभी फीचर्स मिल जाते हैं जो एक हैचबैक कार में दिए जा रहे हैं। कुछ एसयूवी कारों में तो हैचबैक की कीमत में आपको वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
विज्ञापन
Tata Nexon
- फोटो : Tata Motors
ड्राइविंग में आसानी
भारतीय सड़कों में खासतौर पर उबड़-खाबड़ रास्तों में सफर करने के दौरान आप इसे आसानी से महसूस कर सकते हैं। हैचबैक की तुलना में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होता है। इससे सड़क पर दूर तक नजर रखने में आसानी होती है और स्पीड ब्रेकर्स या गड्ढों को आसानी से देखा जा सकता है।
भारतीय सड़कों में खासतौर पर उबड़-खाबड़ रास्तों में सफर करने के दौरान आप इसे आसानी से महसूस कर सकते हैं। हैचबैक की तुलना में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होता है। इससे सड़क पर दूर तक नजर रखने में आसानी होती है और स्पीड ब्रेकर्स या गड्ढों को आसानी से देखा जा सकता है।