{"_id":"5ef192228ebc3e42f75bca2f","slug":"tata-motors-car-offers-june-2020-tata-motors-june-2020-offers-tata-motors-cars-offers-2020-tata-motors-cars-in-india-tata-motors-cars-price-tata-tiago-tata-tigor-tata-harrier","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tata Motors की कार खरीदने पर 40 हजार रुपये तक के फायदे, ऑफर कुछ ही दिनों के लिए","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Tata Motors की कार खरीदने पर 40 हजार रुपये तक के फायदे, ऑफर कुछ ही दिनों के लिए
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 23 Jun 2020 10:54 AM IST
विज्ञापन
Tata Tiago XZ+
- फोटो : For Representation Only
लॉकडाउन के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मार्च के आखिरी हफ्त से लागू देशव्यापी लॉकडाउन का असर अप्रैल महीने में जबरदस्त तरीके से दिखाई दिया। ऐसा पहली बार हुआ कि अप्रैल के महीने में एक भी कार की बिक्री नहीं हुई। लॉकडाउन के नियमों में ढील मिलने के बाद ऑटो निर्माताओं ने प्लांट में उत्पादन फिर से शुरू किया है। इसके साथ ही डीलरशिप और शोरूम भी खुलने शुरू हो गए। लेकिन मई के महीने में वाहनों की बिक्री में तेजी नहीं आ पाई। वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां कई शानदार ऑफर ला रही हैं। इसका लक्ष्य ग्राहकों में खरीदारी के लिए विश्वास बढ़ाना है। Tata Motors (टाटा मोटर्स) भी जून के महीने में अपनी कारों की खरीद पर कई फायदे दे रही है। यहां जानते हैं टाटा की किस कार पर कंपनी क्या छूट दे रही है।
Trending Videos
Tata Tiago Facelift
- फोटो : Tata Motors
Tiago
टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल कार Tiago (टियागो) को जून के महीने में खरीदने पर 25,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इन बेनिफिट्स में 15 हजार रुपये का नगद डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। टाटा की यह शानदार कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 86 PS का पावर जेनरेट करता है। Tiago की शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये है।
टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल कार Tiago (टियागो) को जून के महीने में खरीदने पर 25,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इन बेनिफिट्स में 15 हजार रुपये का नगद डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। टाटा की यह शानदार कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 86 PS का पावर जेनरेट करता है। Tiago की शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tata Harrier BS6
- फोटो : For Representation Only
Harrier
Tata Motors अपनी दमदार एसयूवी Harrier (हैरियर) को जून में खरीदने पर 30,000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी की इस कार को खरीदने पर सिर्फ ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। हैरियर एक 5-सीटर एसयूवी है। इसमें पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170 PS का पावर जेनरेट करता है। हैरियर की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये है।
Tata Motors अपनी दमदार एसयूवी Harrier (हैरियर) को जून में खरीदने पर 30,000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी की इस कार को खरीदने पर सिर्फ ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। हैरियर एक 5-सीटर एसयूवी है। इसमें पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170 PS का पावर जेनरेट करता है। हैरियर की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये है।
Tata Tigor Facelift
- फोटो : Tata Motors
Tigor
सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कार Tigor (टिगोर) को खरीदने पर टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा फायदा दे रही है। जून के महीने में टिगोर को खरीदने पर आप 40,000 रुपये तक के फायदे ले सकते हैं। इसमें 20 हजार का नगद डिस्कांउट और 20 हजार रुपये का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है। टाटा की यह सेडान कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। टिगोर में भी टियागो में दिया गया 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 86 PS का पावर जेनरेट करता है। टिगोर की कीमत 5.75 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.49 लाख रुपये तक जाती है।
सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कार Tigor (टिगोर) को खरीदने पर टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा फायदा दे रही है। जून के महीने में टिगोर को खरीदने पर आप 40,000 रुपये तक के फायदे ले सकते हैं। इसमें 20 हजार का नगद डिस्कांउट और 20 हजार रुपये का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है। टाटा की यह सेडान कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। टिगोर में भी टियागो में दिया गया 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 86 PS का पावर जेनरेट करता है। टिगोर की कीमत 5.75 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.49 लाख रुपये तक जाती है।
विज्ञापन
Tata Harrier
- फोटो : For Representation Only
डीलरशिप से लें जानकारी
टाटा अपनी नेक्सॉन और अल्ट्रॉज काप पर कोई ऑफर नहीं दे रही है है। बता दें कि टाटा मोटर्स के इन मॉडल्स पर दिया जा रहा यह ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और रंग के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। जून में टाटा की किस कार पर सबसे ज्यादा छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए आपको कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।
टाटा अपनी नेक्सॉन और अल्ट्रॉज काप पर कोई ऑफर नहीं दे रही है है। बता दें कि टाटा मोटर्स के इन मॉडल्स पर दिया जा रहा यह ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और रंग के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। जून में टाटा की किस कार पर सबसे ज्यादा छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए आपको कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।