सब्सक्राइब करें

सितंबर में धमाल के लिए हो जाइए तैयार आ रहीं हैं पांच छोटी-बड़ी कार

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 31 Aug 2018 02:56 PM IST
विज्ञापन
these 5 cars will be launch in september
datsun go
देखा जाए तो कारों के लांच होने को लेकर आॅटो मोबाइल बाजार हमेशा ही गर्म रहता है पर जैसे ही त्यौहार का मौसम करीब आता है आॅटोमोबाइल कंपनियों पर लोग नजरें गड़ा लेते हैं। अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एक नजर इन कारों की लिस्ट पर जरूर डाल लें। अगले महीने लांच होने वाली ये कार आपको एक बेहतर विकल्प दे सकती हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि सितंबर में कौन सी कार मार्केट में लांच होने जा रही हैं।


डैटसन गो
डैटसन-निसान की सबसे अफोर्डबल कारें, डैटसन गो और डैटसन गो प्लस के फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में  लांच की  जाएंगी । इनको इससे पहले इंडोनेशिया में लांच किया जा चुका है। इन नई कारों में फ्रंट में नया बम्पर, रिवाइज्ड हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स और नया ग्रिल होगा। नया ग्रिल रेग्युलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा चौड़ होगा जिसके चलते कार का लुक बोल्ड हो जाएगा। बम्पर ज्यादा स्टाइलिश होगा और यह कार को स्पोर्टी लुक देगा। कार के पिछले हिस्से में लगे शीशों में इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स होंगे। इसके साथ ही कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए बॉडी किट भी आॅफर की जाएगी। इसमें फ्रंट और रियर बम्पर डिफ्यूजर्स, बड़ा रियर स्पॉइलर होगा। 

 
Trending Videos
these 5 cars will be launch in september
datsun go plus

डैटसन गो फेस प्लस
डैटसन गो के फेसलिफ्ट मॉडल्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगाजो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। नई कारों में एसी वेंट्स को दोबारा से डिजाइन किया गया है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है। कारों के चारों दरवाजों में इलेक्ट्रिक विंडोज होंगी। नई स्टीयरिंग वील में ड्राइवर साइड एयरबैग होगा लेकिन इनमें एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं आॅफर किया जाएगा। 

इंजन
दोनों ही कारों में एचआर12डीइ HR12DE 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 67 बीएचपी का पावर और 1014 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
these 5 cars will be launch in september
mahindra s201

महिन्द्रा S201
महिन्द्रा की S201 कॉम्पैक्ट एसयूवी भी सितम्बर में लांच होने जा रही है। महिंद्रा की नई S201 सब-4 मीटर एसयूवी सैंगयोंग टिवोली पर बेस्ड होगी। यह बाजार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। इसमें ब्लैक एलॉय व्हील्स और रूफ माउंटेड स्पॉयलर के साथ इंटीग्रेटेड एलइडी ब्रेक लाइट्स दी गई हैं। अगले हिस्से में हॉरिजोंटली-प्लेस्ट प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ एलइडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, चौड़ी क्रोम ग्रिल और मस्कुलर फ्रंट बंपर दिए जाएंगे।कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में प्रीमियम क्वालिटी के इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स दिये हुए हैं।
 

these 5 cars will be launch in september
mahindra marazzo

महिंद्रा मराजो 

3 सितंबर 2018 को महिंद्रा की नई मराजो एमपीवी भारत में लांच होगी। इस कार के लांच से पहले ही लगातार इस गाड़ी से जुड़े टीजर इमेज रिलीज किये गये। महिंद्रा मराजो के अलॉय वील्ज में स्टाइलिश शार्क फिश डिजाइन दिया गया है। पहियों में ग्लॉसी ब्लैक और सिल्वर ड्यूल टोन ट्रीटमेंट देखा जा सकता है। 

महिंद्रा की नई एमपीवी चौड़े डबल बैरेल प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स से लैस होगी। इसमें वाइड सेंट्रल एयरडैम दिया जाएगा। शार्क फिश से इंस्पायर्ड एलइडी टेललैम्प्स वाली इस गाड़ी के इंटीरियर में कई जानदार फीचर होंगे। इनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रूफ माउंटेड एयर कंडिशनिंग सिस्टम आदि खूबियां शामिल हैं। 

यह एमपीवी 7 सीटर और 8 सीटर फॉर्मेट मे आॅफर की जाएगी। भारत में यह डीजल वर्जन में लांच की जाएगी। इसमें 1.5 लीटर आॅइल बर्नर होगा। इंजन को मैन्युअल और आॅटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। ये ट्रांसमिशन XUV500 से लिए जा सकते हैं। महिंद्रा इसके पेट्रोल वर्जन पर भी काम कर रही है और ऐसी उम्मीद है कि भविष्य में मराजो का पेट्रोल मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है। 

महिंद्रा ऑटोमोटिव्स ने नई मराजो को डुअल-टोन कलर दिया है और कार का डैशबोर्ड बीज एंड ब्लैक कलर से फिनिश किया गया है। कार में दिए गए क्रोम बेजल्स वाले एयर वेंट्स इसे अलग लुक देते हैं। इनमें कई सारे कंट्रोल के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है जो ब्ल्यूटूथ टेलीफोनी और क्रूज कंट्रोल से भी लैस होगा।

विज्ञापन
these 5 cars will be launch in september
suzuki wagnor

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कारों में शुमार मारूति वैगनआर अब और भी ज्यादा बडी होने वाली है। खबर है कि कंपनी अब इसका 7 सीटर वर्जन भी लेकर आ रही है जिसे सितम्बर में लांच किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक वैगनआर की डिमांड काफी बढ़ी है और मार्केट से अच्छा रेस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसका बडी फैमली के लिए बेहतर ऑप्शन में लेकर आ रही है। मारूति वैगन आर 7 सीटर की शुरूआती कीमत 5.2 लाख रूपए हो सकती है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती 7 सीटर कार होगी।

सुजुकी की वैगन आर को भारत में पहली बार 1999 में लांच किया गया था।  यह भारत में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारूति कारों में से एक है। इसकी सबसे बडी खूबी यही है कि छोटे साइज की होने के बावजूद इस कार में काफी इंटरनल स्पेस दिया गया है। यह स्पेस ड्राइवर और पैसेंजर के लिए काफी आरामदायक है। इसी वजह से लोगों ने इस कार को खूब पसंद किया है। हालांकि इसे 7 सीटर वर्जन में काफी नए बदलाव देखने को मिलेंगे जो इसे वर्तमान मॉडल से और भी बेहतर बनाएंगे।

खबर है कि मारुति वैगन आर 7 सीटर को फीचर्स के अनुसार 3 वेरियंट्स में उतारा जाएगा। इसमें R बेस और R टॉप वैरियंट होगा। इसके अलावा R CNG भी आने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो R बेस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.2 लाख रूपए होगी, R टॉप की 6.5 लाख और R CNG की कीमत 6.3 लाख रूपए के लगभग होगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed