सब्सक्राइब करें

जंग में चीन और पाकिस्तान के दांत खट्टे कर देंगी ये 7 खतरनाक कारें, भारतीय सेना करती है इनपर गर्व

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Published by: श्रीधर मिश्रा Updated Sun, 28 Jun 2020 11:46 AM IST
विज्ञापन
These seven cars will help the Indian Army against China and Pakistan during the war
फाइल फोटो - फोटो : PTI

लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय सेना लगातार अपनी यूनिट को गलवान घाटी के पास बढ़ा रही है। ऐसे में हर किसी के जहन में यही बात है कि चीन के खिलाफ हमारी तैयारी कैसी है? हालांकि, इसका जवाब तो सेना के अधिकारी ही देंगे। लेकिन हम आज आपको उन सात कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय सेना की ताकत हैं। इनमें से कुछ कारें तो कई दशकों से भारतीय सेना का हिस्सा हैं। हम आपको इन कारों के नाम और इनकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन कारों का इस्तेमाल पाकिस्तान और चीन से सटे इलाकों में गश्त लगाने से लेकर राहत पहुंचाने तक के लिए किया जाता है। जरूरत पड़ने पर कभी ये कारें एंबुलेंस का काम करती हैं, तो कभी सीमा पर गश्त लगाती हैं। इसके अलावा आतंक प्रभावित इलाकों में मुश्किल से मुश्किल जगहों पर मिनटों में ये पहुंच जाती हैं। कहना गलत नहीं होगा कि अगर जंग हुई तो ये कारें भारतीय सेना की मदद और दुश्मनों के दांत खट्टे कर देंगी। डालते हैं एक नजर, 

Trending Videos
These seven cars will help the Indian Army against China and Pakistan during the war
Tata Safari Storme - फोटो : Tata Motors

Tata Safari Storme

भारतीय सेना में इस कार का काफी इस्तेमाल होता है। इसका एक्सक्लूसिव वेरिएंट मैट ग्रीन आर्मी कलर में आता है। इसमें पावर के लिए 2.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 154 BHP की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 4X4 व्हील ड्राइव सेटिंग के साथ आती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
These seven cars will help the Indian Army against China and Pakistan during the war
Maruti Suzuki Gypsy - फोटो : Social Media

Maruti Suzuki Gypsy

कश्मीर से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक के इलाकों में Maruti Gypsy ने भारतीय सेना का कई दशकों तक साथ निभाया है। यह कार देखने में जितनी सिंपल है, मुश्किल जगहों पर उतनी ही कामगर साबित होती है। इसमें पावर के लिए 1.3 लीटर का सिंगल सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 80 BHP की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 103 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। खास बात यहां यह है कि 1985 में लॉन्च हुई इस कार में अब तक कोई मॉडिफिकेशन्स नहीं किए गए हैं।

These seven cars will help the Indian Army against China and Pakistan during the war
Tata sumo - फोटो : Social Media

Tata Sumo

Tata Sumo में करीब नौ लोग एक साथ बैठ सकते हैं। यही कारण है कि इस कार को भारतीय सेना में शुरुआती दौर में बतौर एंबुलेंस वाहन इस्तेमाल किया जाता था। Tata Sumo के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 3.0-लीटर का CR4 डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 85PS की मैक्सिमम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह कार 4X4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। 

विज्ञापन
These seven cars will help the Indian Army against China and Pakistan during the war
Hindustan ambassador - फोटो : Social Media

Hindustan Ambassador

काले रंग में जब Hindustan Ambassador पास से गुजरती है, तो किसी के लिए भी समझना मुश्किल नहीं है कि इसके अंदर सेना का कोई अधिकारी सफर कर रहा है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों में आती है। इसका डीजल इंजन ज्यादा पावरपुल है। इसके डीजल वेरिएंट में पावर के लिए 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4200 आरपीएम पर 52 52 PS की मैक्सिमम पावर और 2200 आरपीएम पर 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में पांच लोग एक साथ बैठ सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed