हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट में कई सारे बदलाव हुए हैं। वहीं कई पुराने नियमों को खत्म किया गया है। इनमें एक खास नियम यह है कि अगर व्हीकल में कोई बदलाव करते हैं, तो यह मोटर व्हीकल एक्ट नियम का उल्लंघन माना जाएगा और रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है। वहीं कई ऐसे और भी नियम हैं, जिनका पालन न करने पर ड्राइविंग लाइसेंस तक रद्द हो सकता है। जानते हैं इन नियमों के बारे में...
कहीं आप भी तो नहीं तोड़ते ये ट्रैफिक रूल्स, जब्त हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस
तेज संगीत सुनना
हालांकि कार में संगीत सुनना या अच्छा म्यूजिक सिस्टम लगाना कोई अपराध नहीं है। लेकिन अगर आप तेज आवाज में संगीत सुनते हैं और आवाज कार से बाहर निकलती है और आपका चालान किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस इसके लिए आपका कम से कम 100 रुपये का चालान काट सकती है। वहीं अगर पुलिस का यह महसूस होता है कि आपकी कार का तेज म्यूजिक दूसरों के लिए खतरा बन सकता है, तो ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस सीज किया जा सकता है।
स्कूल के आसपास तेज रफ्तार में कार चलाना
अक्सर युवाओं के साथ ये समस्या होती है कि वे स्कूल के आसपास टशन मारने के चक्कर में तेज रफ्तार में ड्राइविंग करते हैं। स्कूल के आसपास की सड़कें बेहद संवेदनशील होती हैं। कई स्कूलों के आसपास स्पीड साइन के साथ स्कूल का समय भी लिखा होता है। ध्यान रखें कि स्कूल के आसपास 25 किमी प्रति घंटे रफ्तार से ड्राइविंग न करें। ऐसा करने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त होने के साथ जुर्माना भी लग सकता है।
नेविगेशन के अलावा फोन का इस्तेमाल
हालांकि ड्राइविंग के दौरान फोन इस्तेमाल करना कानूनन गलत है, लेकिन व्हीकल चलाते हुए कोई ट्रैफिक पुलिस वाला आपको देख ले, तो आपका चालान कट सकता है। नियमों के मुताबिक नेविगेशन के अलावा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना गैर-कानूनी है। ड्राइविंग के दौरान फोन प्रयोग करने से एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है।
ब्लूटूथ के जरिए फोन पर बात करना
कई लोग सोचते हैं कि केवल कान पर लगाकर फोन से बात करना ही गैर-कानूनी है और वे ये सोचकर वायर हेडफोन या ब्लूटूथ का इस्तेमाल करने लगते हैं। वहीं कई कार कंपनियां भी अपनी कारों में ब्लूटूथ का फीचर दे रही हैं। लेकिन यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। किसी तरीके से ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात करना अपराध है और ऐसा करना पर लाइसेंस के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।